Team india ये 2 खिलाड़ी चल रहे हैं काफी दिनों से बाहर, अब इन्हें t20 क्रिकेट से कर देनी चाहिए संन्यास की घोषणा

By Satyodaya On July 23rd, 2022
Team india ये 2 खिलाड़ी चल रहे हैं काफी दिनों से बाहर, अब इन्हें t20 क्रिकेट से कर देनी चाहिए संन्यास की घोषणा

टीम इंडिया (Team india) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। कई खिलाड़ी आते रहते हैं तो कई खिलाड़ी जाते भी हैं। आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टीम इंडिया से काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं उन्हें t20 से अब संयास ले लेना चाहिए। इन्होंने t20 का मैच कई दिनों से नहीं खेला है। जिसके चलते अब इन्हें t20 से संन्यास ले लेना चाहिए।

टीम इंडिया में कुछ ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले तो बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन अब यह टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। उनकी टीम इंडिया में जगह ना होने के कारण अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा

इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा का भी नाम शामिल है अमित मिश्रा ने आखिरी बार टी20 मैच 2017 में खेला था। जिसके बाद से यहां या t20 मैच खेलते नजर नहीं आए हैं । टीम इंडिया में इन्हें जगह नहीं मिल पा रही है जिसके चलते अब इनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बच पा रहा है। अमित मिश्रा ने भारत के लिए 10 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

केदार जाधव

केदार जाधव 

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज केदार जाधव काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन्होंने t20 मैच मे अपनी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाई। इन्होंने 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं। आखिरी बार इन्होंने 2017 में t20 मुकाबला खेला था। तब से या टीम इंडिया में नजर नहीं आए हैं ऐसी स्थिति में इनका संन्यास लेना ही बेहतर होगा।

 

ALSO READ:- IND vs WI: खत्म हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा सरदर्द! मिल गया रोहित-विराट का रिप्लेसमेंट, यह खिलाड़ी है दोनों का कॉम्बो पैक

Tags: अमित मिश्रा, केदार जाधव, हरभजन सिंह,