इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद भारतीय खिलाड़ी के साथ हुई चोरी, कैश और ज्वेलरी लेकर भागा चोरा, खिलाड़ी ने ECB पर साधा निशाना

By Twinkle Chaturvedi On September 27th, 2022
कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़े टूर्नामेंट से हुई बाहर, टीम को टूर्नामेंट में लगा झटका

तानिया भाटियाः भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने इंग्लैंड (ENGLAND) को उन्हीं की जमीं पर हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। भारत के लिए यह सीरीज हर मायने में काफी ज्यादा खास था। यह दौरा झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI)  का आखिरी दौरा था। वहीं आखिरी मुकाबले में भारत के दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) द्वारा किए गए मांकडिंग ने भी लोगों का काफी ज्यादा ध्यान खींचा हैं।

भारतीय खिलाड़ी तानिया भाटिया (TANIYA BHATIA) के साथ इंग्लैंड में एक चोरी हो गई हैं। जी हां इंग्लैंड में तान्या के कमरे से कार्ड, ज्वेलरी और घडियां गायब हो गयी हैं। जिसकी जानकारी खुद तान्या ने दी हैं। आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

तानिया भाटिया के होटल कमरे में हुई चोरी

तानिया भाटिया के होटल कमरे में हुई चोरी

भारतीय महिला खिलाड़ी तानिया भाटिया (TANIYA BHATIA)  से जुड़ी चोरी की खबर ने सभी को एक झटका दे दिया हैं। इंग्लैंड जैसे देश में इतने सुरक्षा रहने के बावजूद वहां के होटल कमरे में चोरी हो गई हैं। उनके कमरे से चोर से कार्ड, ज्वेलरी और घड़ियां चोरी कर ली हैं।

तानिया ने चोरी की घटना के बारे में बताते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। तानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में सारी बात की जानकारी देते हुए लिखा हैं कि-

“लंदन के मैरिय़ट होटल में चोरी के बाद निराश और स्तबध हूं मैदा वाले मैनेजमेंट, कोई मेरे निजी कमरे में घुसा और मेरा बैग, कैश, कार्ड्स, घडियां और ज्वेलरी चुराकर ले गए मैरियट होटल असुरक्षित हैं। जल्द ही जांच और इस मामले के निपटारे की उम्मीद कर रही हूं। जिस होटल को ईसीबी ने चुना वहां इतनी खराब सुरक्षा, उम्मीद हैं कि वो भी इस मामले का संज्ञान लेंगे। “

तानिया ने ट्वीट कर बोर्ड को सुनाई खरी-खोटी

तानिया भाटिया भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। विकेट के पीछ से उनके कमाल ने सभी का ध्यान खींचा हैं। तानिया भाटिया ने अपने दो ट्विट से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा पर सवाल उठाया हैं। यहां देखें उनके ट्विट-

Tags: इंग्लैंड बनाम भारत, तानिया भाटिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,