शाहीन अफरीदी ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ किया ऐसा कुछ की आयेगी शर्म, अपने झंडे के साथ नहीं करेंगे ऐसा

By Tanu Chaturvedi On November 12th, 2022
शाहीन अफरीदी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला गया था। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान ने 7 विकेट बचाकर ही टारगेट पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था। लेकिन मैच के बाद भारतीय झंडे के साथ शाहीन अफरीदी इंडिया के झंडे पर साइन करते दिखे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इसे लेकर शाहीन अफरीदी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

शाहीन अफरीदी ने की ऐसी हरकत

टी20 वर्ल्ड कप में कई उलटफेर और शॉकिंग न्यूज सामने आई हैं, लेकिन शाहीन अफरीदी का अपने फैंस के लिए झंडे पर ऑटोग्राफ देने वाला वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि “झंडे पर अपना साइन करके का अपमान मत करिए।“

तो वहीं एक यूजर न लिखा कि कम से कम शाहीन मैं तो इतनी अक्ल होनी चाहिए थी कि किसी के राष्ट्रीय ध्वज पर साइन करना उसका अपमान होता है। झंडे पर चित्र बनाना, कुछ भी लिखना साइन करना, उसका अपमान है जो भी झंडा लेकर आया है। उसके खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कोई भी बात हो, यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं।

राष्ट्रीय ध्वज पर कुछ भी लिखना, साइन करना उसका अपमान होता है। ऐसे में शाहीन अफरीदी की इस हरकत को काफी ट्रोल किया जा रहा है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान में होना है। पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी टीम टी20 वर्ल्ड कप की विजेता बनेगी। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। अप्रैल 2018 में शाहीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, पाकिस्तान, शाहीन अफरीदी,