टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अगर हुई बारिश तो किस टीम को मिलेगा फायदा, बिना खेले जीत सकती है यें 2 टीमें

By Tanu Chaturvedi On November 7th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ही कप के लिए सेमीफाइनल राउंड में खेलेंगी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है, इस मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। इन सब के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। टीम इंडिया के सपोर्ट्स इस सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी खुश हैं।

वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर IND vs ENG के बीच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में कई उलट फेर देखने को मिले। पिछले और उससे पहले की चैंम्पियन टीमें तक टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में आगे भी मैच में कुछ उलटफेर होते दिखें तो ज्यादा घबराने की बात नहीं रहेगी। लेकिन मान लीजिए कि अगर इस मैच में बारिश विलेन की भूमिका निभाती है तो सवाल मन में उठेगा ही कि कौन सी टीम फाइनल में जा सकती है। आइए हम आपको बताते हैं क्या रहेगा इसका गणित….

अगर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 9 नवंबर को हुई बारिश

अगर सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम आगे बढ़ सकती है। ICC का नियम भी यही कहता है, जो टीम अंक तालिका में टॉप पर होती उसी ही फायदा होता है। क्योंकि पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड़ के 7 अंक है. जबकि पाकिस्तान के 6 अंक हैं, तो सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के चांस न्यूजीलैंड को ही मिलेगा।

भारत-इंग्लैंड मैच के बीच बारिश का ऐसा होगा असर

अगर 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान बारिश अपना कहर बरसाती है, तो  इंग्लिश टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि इग्लैंड की टीम के 7 अंक है. जबकि भारतीय टीम 8 अंकों के साथ टॉप बनी हुई है। जिसके चलते टीम इंडिया सीधा फाइनल में प्रवेश कर सकती है। लेकिन आपको बता दें कि बारिश के चलते आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है, इससे घबराने की कोई बात नहीं है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम इंग्लैंड, विराट कोहली,