वेस्टइंडीज की टीम इन 3 खिलाड़ियो को अगर मौका देती तो नहीं होता ऐसा हाल, सुपर-12 के लिए हो जाते क्वालीफाई

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
वेस्टइंडीज की टीम इन 3 खिलाड़ियो को अगर मौका देती तो नहीं होता ऐसा हाल, सुपर-12 के लिए हो जाते क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) से वेस्टइंडीज (west indies) की टीम बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 चैंम्पियन रही है। हो सकता है अगर टीम में ये खिलाड़ी भी होते तो शायद टीम को ये दिन न देखना पड़ता है। पहले दौर में विंडीज को स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हार मिली। किसी ने यह उम्मीद नहीं की होगी कि विंडीज जैसी दिग्गज टीम को यह दिन देखना पड़ेगा। विंडीज के टीम मैंनेजेमेंट ने इस बार युवा टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजा था, टीम में कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं था।

शिमरॉन हेटमायर

टूर्नामेंट के लिए रवाना होने के लिए शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में खबर आई कि फ्लाइट छूट जाने के वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि फ्लाइट छूट जाने के कारण कोई क्रिकेट से बाहर हो जाए।

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल विश्व के सबसे खतरनाक आलराउंडर माने जाते हैं। वह आईपीएल में खूब देख चुके हैं कि आंद्रे रसेल 170 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं, साथ ही वह गेंदबाजी भी करते हैं। इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से आंद्रे रसेल के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं।

सुनील नारायण

सुनील नारायण वेस्टइंडीज के सबसे बड़े स्टार हैं। विंडीज के ही नहीं वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में से एक हैं। अभी भी वह आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है। अगर ये धुरंधर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते तो वेस्टइंडीज की जीत पक्की हो जाती और विंडीज को इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर नहीं जाना पड़ता।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था, इस जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में पहुंच गई और विंडीज टीम बाहर हो गई।

 

Tags: आंद्रे रसेल, टी20 वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज, शिमरोन हेटमायर, सुनील नारायण,