ENG vs AUS: सुपर-12 नहीं सुपर-13 की टीम बनी गई हैं टी20 वर्ल्ड कप में बारिश जीत रही मैच, जानें पाइंट्स टेबल का मौजूदा हाल

By Twinkle Chaturvedi On October 28th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड (ENGLAND) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड (MCG) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाने वाला था, लेकिन आज पहले मैच अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) और आयरलैंड (IRELAND) के दौरान से जो बारिश शुरू हुई थी उसने रूकने का नाम नहीं लिया जिसके चलते आज का यह मैच भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया और वापस से टीमों को पाइंट्स शेयर करने पड़े।

आज दोनों मैच रद्द हो गया जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में आज का दिन पूरा खराब गया हैं। इन दोनों मैचों के रद्द होने के बाद पाइंट्स टेबल का क्या हाल हैं, आइए जानते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-1 पाइंट्स टेबल

न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) टीम 3 पाइंट्स और +4.450 के स्ट्राइक रेट से नंबर-1 पायदान पर हैं। आज इंग्लैंड (ENGLAND) का आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के साथ मैच था जो कि रद्द हो गया जिसके चलते 3 पाइंट्स लेकर इंग्लैंड दूसरे पायदान पर हैं। वहीं आयरलैंड का मुकाबला भी आज रद्द हुआ जिसके चलते वही भी 3 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

श्रीलंका (SRILANKA) 2 पाइंट्स और +0.450 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। आस्ट्रेलिया (AUSTRLIA) 3 पाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। श्रीलंका 2 पाइंट्स के साथ पांचवे और अफगानिस्तान (AFGHANIASTAN) आज मैच रद्द होने के बाद 2 पाइंट्स के साथ टेबल में छठे पायदान पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-2 पाइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 पाइंट्स टेबल में हमें बहुत कुछ रोमांच देखने को मिला। भारत (INDIA) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला अपने नाम किया जिसके चलते 4 पाइंट्स 1.425 के रन रेट के साथ भारत पहले पायदान पर हैं। वहीं साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ने बांग्लादेश को शिकस्त दी जिसके चलते 3 पाइंट्स और 5.200 के रन रेट के साथ साऊथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर हैं। जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) 3 पाइंट्स के साथ तीसरे और बांग्लादेश (BANGLADESH) 2 पाइंट के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं पाकिस्तान (PAKISTAN) और नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के अब तक एक भी पाइंट्स नहीं हैं।

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,