AUS vs SL: श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के धमाकेदार मुकाबले के बाद ऐसा हैं पाइंट्स टेबल का हाल, यह टीम पहले पहुंचेगी सेमीफाइनल में!

By Twinkle Chaturvedi On October 25th, 2022
AUS vs SL: श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के धमाकेदार मुकाबले के बाद ऐसा हैं पाइंट्स टेबल का हाल, यह टीम पहले पहुंचेगी सेमीफाइनल में!

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का 25 अक्टूबर का धमाकेदार मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शाम 4ः30 बजे से खेला जा रहा था। आस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निशांका (PATHUM NISSANKA) के 40 रन और चरिथ असलांका (CHARITH ASLANAKA) के नाबाद 38 रनों के चलते 157 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।

आस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टॉइनिस (MARCUS STOINIS)  की शानदार बल्लेबाजी के चलते मैच 7 विकटों से जीत लिया हैं। स्टॉइनिस ने मात्र 17 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया हैं। इस मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप के पाइंट्स टेबल का क्या हाल हैं, आइए जानते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-1 पाइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप में आज का मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA)और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके पाइंट अपने खाते में अर्जित कर लिए हैं। अगर श्रीलंका यह मैच जीतती तो वह पाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चली जाती। न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) टीम 2 पाइंट्स और +4.450 के स्ट्राइक रेट से नंबर-1 पायदान पर हैं। इंग्लैंड (ENGLAND) की टीम 2 पाइंट्स +0.620 रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। श्रीलंका (SRILANKA) 2 पाइंट्स और +0.450 पाइंट्स के साथ तीसरे और आज की जीत से 2 पाइंट्स लेकर आस्ट्रेलिया (AUSTRLIA) चौथे नंबर पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-2 पाइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-2 में मौजूद 6 टीमें जमकर अपना दमखम दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस पाइंट्स टेबल में बांग्लादेश (BANGLADESH) की टीम 1 मैच 1 जीत 2 पाइंट्स और +0.450 के रन रेट से पहले पायदान पर मौजूद हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) पाइंट्स टेबल में 1 जीत 2 पाइंट्स और +0.050 रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ जिसके चलते दोनों टीमों को 2 पाइंट शेयर करना पड़ा।

Tags: आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, टी20 वर्ल्ड कप 2022,