NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के महामुकाबले में बारिश बनेगी विलेन, नहीं डाला जाएगा एक भी गेंद, जानें कैसा रहेगा मेलबर्न के मौसम का हाल

By Twinkle Chaturvedi On October 25th, 2022
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के महामुकाबले में बारिश बनेगी विलेन, नहीं डाला जाएगा एक भी गेंद, जानें कैसा रहेगा मेलबर्न के मौसम का हाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 26 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड (MCG) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड जिन्होने हल्ला मचाते हुए टूर्नामेंट की शुरूआत की हैं, कीवियों ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को उनकी ही जमीं पर 89 रनों से शिकस्त देकर आईना दिखाने का काम किया हैं।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी कितनी ज्यादा मजबूत हैं यह हम पिछले मैच में ही देख चुके हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान जिन्हें टूर्नामेंट की शुरूआत हार से करनी पड़ी हैं, टीम ने पहला मुकाबला इंग्लैंड से 5 विकटों से हारा था।

टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा शानदार हैं गेंदबाजी के बल पर अफगानियों ने जीत हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन बोर्ड पर उतने ज्यादा रन नहीं थे जिसके चलते हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी ज्यादा शानदार रहने वाला हैं। दोनों के बीच होने वाले इस धमाकेदार मुकाबले में पिच का हाल कैसा रहेगा आइए आपको बताते हैं-

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मेलबर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने अफगानी टीम को शिकस्त दी थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत में शानदार नजर आ रही हैं। दोनों के बीच मुकाबला मेलबर्न में खेला जाने वाला हैं। हमने मेलबर्न में धमाकेदार मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच देखा था, जब भारत ने शानदार रन चेज विराट कोहली के मदद से करते हुए जीत दर्ज की थी। उस दिन तो बारिश के बादल हटते हुए नजर आए थे।

आगामी मुकाबले में मौसम की रिपोर्ट के अनुसार 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का तापमान दिन में 19 डिग्री सेल्सियस और रात में गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर में कुछ बौछारें पड़ने की संभावना है।

बारिश की संभावना दिन में लगभग 80 प्रतिशत नजर आ रही है। इसलिए, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। दिन में नमी 68 फीसदी और रात में 90 फीसदी रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी

Tags: केन विलियम्सन, टी20 वर्ल्ड कप 2022, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी,