IND vs ENG: डेविड मलान के बाद भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन भी हुआ चोटिल, इंग्लैंड की टीम को लगा दोहरा झटका

By Tanu Chaturvedi On November 9th, 2022
मार्क वुड

मार्क वुड: टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले टीम इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ रही हैं। टीम से पहले स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और अब तेज गेंदबाज मार्क वुड अनफिट हो गए हैं। अभी इंग्लैंड के तरफ से कोई औपचारिक बयान नही आया है कि मार्क वुड सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएंगे या नही। टीम इंडिया और इंग्लैंड का मैच IND vs ENG सेमीफाइनल 10 नवंबर को होना है। ऐसे में सवाल उठता है कि मार्क वुड अचानक अनफिट कैसे हो गए। वुड सुबह होने वाले प्रैक्टिस में शामिल नही हुए है.

रिपोर्ट्स आई कि मार्क वुड के शरीर में जकड़न है जिसके वजह से वह प्रैक्टिस करने नही आए हैं. इससे पहले भी वुड का ऑपरेशन हो चुका है और वह इसके लिए टीम से लंबे समय के लिए बाहर थे। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट बता रही है कि मार्क वुड को ज्यादा दिक्कत नही है और जल्दी ही फिट हो जाएंगे। इससे पहले स्टार बल्लेबाज डेविड मलान को भी चोट आई थी और वह भी रिकवर हो रहे हैं। लेकिन अगर डेविड मलान को टीम से बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह फिल साल्ट को दी जाएगी।

कैसे खिलाड़ी हैं मार्क वुड

मार्क वुड एक तेज गेंदबाज खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज हैं. वुड लगभग हर गेंद 150 प्लस की करते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की थी। उनकी इस तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया को परेशानी हो सकती है। अभी तक इंग्लैंड के लिए 27 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमे उन्होंने 44 विकेट प्राप्त किया है.

इस दौरान उनका औसत 18 का रहा है. अगर एकदिवसीय मैच की बात करे तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 57 मैच खेला है, जिसमें उनको 69 सफलताएं प्राप्त हुई है। टेस्ट मैच में भी मार्क ने 26 मैचों में 82 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर वह टीम से बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, मार्क वुड, विराट कोहली,