‘भगवा रंग ने पाकिस्तान की मदद की…..’ भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज, दूसरे की मदद से खेल रहे सेमीफाइनल

By Tanu Chaturvedi On November 9th, 2022
वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराकर जगह बना ली है। टूर्नामेंट से बाहर नजर आ रही पाकिस्तान ने अपने आपको स्थिर किया, साथ ही नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया, इस पर टीम को फायदा मिला और सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री हो गई।

वेंकटेश प्रसाद ने किया ट्वीट

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में पाकिस्तान की उम्मीद इस बात पर टिकी हुई थी कि नीदरलैंड की टीम रविवार को ग्रुप 2 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और ठीक वैसा ही हो गया। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवा रंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की में मदद की’ दरअसल इस ट्वीट के साथ वेंकटेश प्रसाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम की जर्सी की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन इस ट्वीट को देखकर सभी हैरान हो गए। कि आखिर वेंकटेश ने ऐसा ट्वीट क्यों किया।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अलग-अलग अचंभे दिख रहे हैं। जो टीमें पिछले साल की चैंपियन थीं, इस साल वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गईं। वहीं जो पाकिस्तान की टीम की हालत थी उससे टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन टीम आसानी से क्वालिफाई कर गई। सेमीफाइनल में सुपर 12 मुकाबले के बाद 4 टीमों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इंडिया और पाकिस्तान शामिल हैं। कौन सी टीम ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक ऐसा रहा सफर

साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच गंवा के पाकिस्तान की किस्मत का ताला खोल दिया था। इससे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई। अब ऐसे में हो सकता है यह टीम खिताब भी अपने नाम करले। वैसे तो टीम में बाबर आजम, हैरिस रउफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज हैं, पर टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अगर टीम के खिलाड़ी साथ में अच्छा प्रदर्शन करें तो वह यह टीम खिताब फिर से अपने नाम कर सकती है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, टीम इंडिया, पाकिस्तान,