ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के विजेता और रनरअप पर पानी की तरह बहाए पैसे, जानें किसको मिली कितनी धनराशि

By Twinkle Chaturvedi On November 13th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से मेलबर्न में खेला जा रहा था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो आज पाकिस्तान के खिलाफ सही साबित होता हुआ नजर आया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। इंग्लैंड को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन बोर्ड पर उतने रन नहीं थे जिसके चलते टीम ने 5 विकटों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। इस फाइनल मैच के बाद किस-किस को क्या अवॉर्ड और जीतने और हारने वाली टीम को कितने पैसे मिले आइए आपको बताते हैं-

यह भी पढ़े- PAK vs ENG: बड़े आए वर्ल्ड कप जीतेंगे- पाकिस्तान का इंग्लैंड के सामने बज गया बाजा मुंह छुपाने को हुई मजबूर, फैंस ने लिया आड़े-हाथों

प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में सैम कुरेन ने इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। सैम ने मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज का विकेट लेकर टीम को मजबूती दी।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कुरेन जिनके लिए यह टूर्नामेंट शुरूआत से लेकर अंत तक शानदार था। सुपर-12 स्टेज में उन्होने कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। सैम कुरेन ने इस वर्ल्ड कप में एक मैच में 5 विकेट लेकर भी शानदार खेल दिखाया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सैम ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी को किती धनराशि मिली हैं इसकी घोषणा नहीं की गई हैं।

रनर-अप टीम प्राइज मनी

पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर टीम ने फाइनल में एंट्री मारी थी। लेकिन फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देकर इंग्लैंड ने बाजी मार ली। पाकिस्तान को रनरअप के तौर पर 6.53 करोड़ रूपए दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- PAK vs EN शाहीन की चोट ने हमें- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीत के बाद इंग्लैंड के हर एक खिलाड़ी को मेडल प्रदान किया गया। इंग्लैंड को प्राइज मनी के रीूप में 13.05 करोड़ रूपए दिए गए हैं।

Tags: जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, सैम कुरेन,