PAK vs ENG: “शाहीन की चोट ने हमें….”- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर दिया बड़ा बयान

By Twinkle Chaturvedi On November 13th, 2022
बाबर आजम

बाबर आजमः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से मेलबर्न में खेला जा रहा था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो आज पाकिस्तान के खिलाफ सही साबित होता हुआ नजर आया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। इंग्लैंड को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन बोर्ड पर उतने रन नहीं थे जिसके चलते टीम ने 5 विकटों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। फइनल हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का क्या कहना हैं आइएओ जानते हैं-

यह भी पढ़े- PAK vs ENG:आबर-डाबर का फिर कचुंबर बन गया- बाबर आजम की कछुआ छाप पारी के चलते बिखरी पाक, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

हम जिस तरह से पहुंचे वह अविश्वसीय था- बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर पाकिस्तान की टीम के लिए एक संघर्ष भरा था टीम ने लड़-लड़ फाइनल में जगह बनाई थी। वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले टीम एशिया कप 2022 का फाइनल भी खेलते हुए नजर आई थी लेकिन टीम को उसमें भी हार का सामना करना पड़ा था। आज टीम बल्लेबाजी करते हुए रन से कम पड़ गई। इंग्लैंड से फाइनल हारने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा-

“इंग्लैंड को बधाई, वे चैंपियन बनने के लायक हैं और अच्छी तरह से लड़े। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर स्थल पर अच्छा समर्थन मिला। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हां, हम पहले दो गेम हारे लेकिन आखिरी चार गेम में हम जिस तरह से पहुंचे वह अविश्वसनीय था।”

गेंदबाजों ने अच्छा संघर्ष किया- बाबर आजम

पाकिस्तान की टीम भले ही रन से कम रह गई थी लेकिन टीम ने अंत तक गेम में बने रहने की पूरी कोशिश की। शाहीन अफरीदी जो आज भी शानदार नजर आ रहे थे लेकिन उनके चोट से टीम को नुकसान हो गया। मैच के बारे में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा-

“मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, लेकिन हम 20 रन से कम हो गए और लड़कों ने गेंद से अच्छा संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट ने हमें निराश किया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, बाबर आजम,