PAK vs ENG: “आबर-डाबर का फिर कचुंबर बन गया”- बाबर आजम की कछुआ छाप पारी के चलते बिखरी पाकिस्तान, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

By Twinkle Chaturvedi On November 13th, 2022
बाबर आजम

बाबर आजमः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से मेलबर्न में खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो आज पाकिस्तान के खिलाफ सही साबित होता हुआ नजर आया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। पाक के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) आज वापस से अपनी धीमी पारी खेल टीम को मुसिबत में डालते दिखें। जिसे लेकर फैंस जमकर उनकी खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस साथ ही में पाकिस्तान की बिखरी बल्लेबाजी को ताना मारते हुए नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े- इरफान पठान ने भारत को ट्रोल कर रहे पाकिस्तानियो को दिखा दिया आईना, कहा जीत लेगो लेकिन ये नहीं आएगा

बाबर आजम की बल्लेबाजी देख फैंस का ठनका माथा

टी20 वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़ा दिन हैं आज हमें टी20 क्रिकेट की बादशाह टीम मिलने वाली हैं। पाकिस्तान टीम जिन्होने संघर्ष करके फाइनल में जगह बनाई। आज पहले टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम ने 137 रन  बनाए हैं लेकिन कप्तान बाबर आज वापस से फ्लॉप होते हुए नजर आए। बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जिसके बाद फैंस उनको फाइनल में देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन आज जब बाबर आजम क्रिज पर आए तब से ही उनके बल्ले से धीमी पारी ही नजर आ रही थी। आज बाबर ने 28 गेंदो में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 32 रन बनाए और आदिल राशिद की गुगली गेंद पर आऊट हो गए। जिसके बाद फैंस बाबर आजम और पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ते और लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के फाइनल मैच में फिर दोहाराया जाएगा 1992 का इतिहास!, जानें क्या कहती हैं मेलबर्न की पिच रिपोर्ट?

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, बाबर आजम,