टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन 11 खिलाड़ियों की खलेगी भयंकर कमी, मैच विनर बनकर किसी भी टीम को मात देने की रखते हैं हिम्मत

By Twinkle Chaturvedi On October 16th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन 11 खिलाड़ियों की खलेगी भयंकर कमी, मैच विनर बनकर किसी भी टीम को मात देने की रखते हैं हिम्मत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में होने जा रहा हैं। 16 टीमों के साथ शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट कुछ दिन में सुपर-12 बनेगा फिर यहां से असली जंग शुरू होती दिखेगी। इस टी20 वर्ल्ड कप में हम काफी सारे अहम खिलाड़ियों को मिस करने वाले हैं। कुछ चोट के चलते हिस्सा नहीं हैं वहीं कुछ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं। यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित होते थे। आज हम आपके साथ टी20 वर्ल्ड कप की वो प्लेइंग 11 बताने वाले हैं जो इस साल हिस्सा नहीं हैं।

जॉनी बेयस्टो और जेसन रॉय निभाएंगे सलामी जोड़ी का किरदार

इंग्लैंड के दो घातक बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो और जेसन रॉय जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आते थे तो विरोधियों के गले का कांटा बन सकते थे। जेसन रॉय (JASON ROY) जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले खराब फॉर्म से जूझने लगे जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली। वहीं जॉनी बेयस्टो टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए।

जॉनी बेयस्टो (JONNY BAIRSTOW) तीनों ही फॉर्मेट में खतरनाक नजर आ रहे थे लेकिन ना चाहते हुए भी यह टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में मिस किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में यह दो बल्लेबाज ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

हेटमायर के कंधे रहेगा मिडिल ऑर्डर

शिमरोन हेटमायर (SHIMRON HETMEYER) के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कहानी ही बड़ी निराली हैं। शिमरोन हेटमायर टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के चयनित खिलाड़िय़ो में से एक थे, लेकिन उन्होने अपनी फ्लाइट मिस कर दी जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट का यह फैसला उन पर उलटा पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज को अभी क्वालिफायर मुकाबले खेलने हैं।

साऊथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रेसी वैन डर डुसन (RESSIE VAN DER DUSSEN)  अपने संयम भरे खेल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए। शिमरोन हेटमायर और रैसी टी20 वर्ल्ड कप में मिस किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिखेंगे।

रविंद्र जडेजा और आंद्रे रसेल बनेंगे ऑलराऊंडर

रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)  क्रिकेट के हाल के टाइम के बेस्ट ऑलराऊंडरों में से एक हैं, लेकिन उन्हें घुटने के चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम उनके प्रदर्शन के बिना कमजोर दिखाई जरूर पड़ेगी। रविंद्र जडेजा के साथ दो खिलाड़ी आंद्रे रसेल और साऊथ अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस (DWANE PRETORIUS) जो गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों को उनकी टीम ने नजरअंदाज किया हैं। जबकि यह खिलाड़ी मैच विनर बनते हुए नजर आ सकते थे। टी20 वर्ल्ड कप में मिस किए जाने वाले खिलाड़ियों में ये 3 खिलाड़ी ऑलराऊंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

बुमराह और आर्चर से गेदंबाजी होगी मजबूत

भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) जो सबको स्ट्रैस देकर अपने स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुमराह को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा मिस करने वाली हैं। वहीं बात करें जोफ्रा आर्चर (JOFRA ARCHER) की तो वह अपने इंग्लैंड के लिए सबसे बड़े हथियार थे लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली।

सुनील नरेन (SUNIL NARINE) जो वेस्टइंडीज के लिए प्रमुख गेंदबाज हैं साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ी नेथन एलिस (NATHAN ALLICE) को भी उनकी टीम ने वर्ल्ड कप की टीम सेलेक्ट करते वक्त नजरअंदाज किया। यह वह 4 गेंदबाज जो लिस्ट में गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाते हुए नजर आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में मिस करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11

जॉनी बेयस्टो, जेसन रॉय, रेसी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, जोफ्रा आर्चर, नेथन एलिस, जसप्रीत बुमराह।

Tags: जसप्रीत बुमराह, जॉनी बेयस्टो, टी20 वर्ल्ड कप 2022, रविंद्र जडेजा,