Jasprit Bumrah के चोटिल होने पर इन 2 तेज़ गेंदबाजों की चमक गई किस्मत, मिली टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टिकेट

By cric writer On October 1st, 2022
Jasprit Bumrah के चोटिल होने पर इन 2 तेज़ गेंदबाजों की चमक गई किस्मत, मिली टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टिकेट

16 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को ऐलान किया की टीम के स्टार प्लेयर और फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण टी 20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो पाएंगे। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में वापिसी करने वाले जसप्रीत एक बार फिर बैक स्ट्रेस इंजरी की वजह से खेल नहीं पाएंगे।

भारतीय टीम को हुआ भारी नुकसान

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट के कारण सबसे बड़ा चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि उनकी रिप्लेसमेंट कौन होगा फिलहाल साउथ अफ्रीका सीरीज में जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को शामिल किया गया है परन्तु मुद्दा यह है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल किया जायेगा।

जसप्रीत बुमराह की चोट से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बोर्ड एक बेहतर विकल्प ढूंढ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई दो तेज़ गेंदबाजों को रिज़र्व प्लेयर्स के तौर पर ऑस्ट्रेलिया साथ में ले जा सकती है। इन दोनों गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में रिज़र्व लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।

इन खिलाड़ियों को कर सकते है शामिल

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को शामिल कर सकता है। मोहम्मद सिराज ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन वह जल्द ही इस बारे में जानकारी दे सकती है। उमरान मलिक के पास गति है, जिसका फायदा मिल सकता है.

Tags: उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, टी-20 वर्ल्ड कप, मोहम्मद सिराज,