भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल खेलना अभी से तय, वजह जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

By Akash Ranjan On September 10th, 2022
भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल खेलना अभी से तय

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सुपर-4 के अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हारकर भारतीय टीम बाहर हो गई है। अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का है।

हालांकि, अब टीम इंडिया की राह टी20 विश्व कप 2022 में अब आसान साबित हो सकती है, इसकी वजह है टीम के स्टार खिलाडियों का फॉर्म और चोट से उभारना। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने पूरे दम ख़म के साथ उतरती है तो टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल खेलना तय समझो।

इन वजहों से भारतीय टीम खेलगी टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल

एशिया कप 2022 (Asia Cup) के टीम इंडिया अपने पूरे दम ख़म के साथ नहीं उतरी थी, टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) की ये कमबैक टूर्नामेंट जैसी थी। इस टूर्नामेंट में ये दोनों बल्लेबाज़ अपनी लय वापस ढूंढने आये थे, और ऐसा करने में ये दोनों सफल भी हुए। इसका सीधा मतलब है टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी अब पहले से और मजबूत हो चुकी है।

एशिया कप में केएल राहुल और विराट कोहली दोनों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है खास कर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिन्होंने लग भाग 3 साल बाद शतक जड़ा है। सिर्फ यही नहीं विराट कोहली ने 5 मैचों में एक शतक के साथ 2 अर्धशतक भी जड़ा है और वे इस वक़्त इस सीजन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

वही केएल राहुल की बात करे तो उन्होंने ने भी ठीक प्रदर्शन दिखाया। राहुल ने हर मैच में पिछले मैच से ज़्यादा रन बनाये है, इसका सीधा मतलब है राहुल अपने पुराने रंग में नज़र आये। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे है टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 में ज़बरदस्त वापसी करेगी।

टीम इंडिया की गेंदबाज़ी यूनिट को मिलेगी मजबूती

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह थी गेंदबाज़ी, बड़े स्कोर बनाने के बाद भी टीम के गेंदबाज़ रन लुटा रहे थे और मौके पर विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे थे। इसका सीधा कारण था टीम के स्टार गेंदबाज़ का टीम में न होना। जसप्रीत बुमराह (Jsprit Bumrah) जो दुनिया के टॉप 5 गींदबाज़ो में शुमार है वो एशिया कप के ठीक पहले चोट के कारण बाहर हो गए थे।

इसके साथ टीम के ऑल राउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी अब चोट से उभर गए है। ऐसे में इन दोनो के टीम में होने से टीम की गेंदबाज़ी को मजबूती मिलेगी, वहीं हर्षल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें लगातार प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्होंने वापसी की पूरी तैयारी कर ली है, हालांकि, बुमराह की तरफ से ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से कहा जा रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह का साथ टीम इंडिया को मिलेगा।

टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्र अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक हूड्डा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर।

Tags: एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप, भारतीय टीम, सेमीफाइनल,