आज टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी भारत और पाकिस्तान, जीत के साथ करना चाहेगी अभियान की धमाकेदार शुरूआत, जानें पूरी डिटेल्स

By Twinkle Chaturvedi On October 17th, 2022
आज टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी भारत और पाकिस्तान, जीत के साथ करना चाहेगी अभियान की धमाकेदार शुरूआत, जानें पूरी डिटेल्स

टी20 वर्ल्ड कपः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 आज 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका हैं। 8 टीमों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई में 4 टीमें ही आगे जाकर सुपर-12 का हिस्सा बनते हुए नजर आएगी। टी20 वर्ल्ड कप में हमें सबसे बड़ी जंग भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 23 अक्टूबर को देखने मिलेगी। लेकिन यह दोनों टीमें इससे पहले वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएगी।

कल 17 अक्टूबर को भारत आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के साथ वहीं पाकिस्तान इंग्लैंड (ENGLAND) के साथ वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आने वाली हैं। दोनों ही टीमें इन दो बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत करना चाहेगी। आइए आपको इन दो मैचों के बारे में डिटेल में बताते हैं-

भारत बनाम आस्ट्रेलिया

भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) कुछ समय पहले टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया इसके बाद इंग्लैंड के साथ घरेलू टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई लेकिन उसमें भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले दो मजबूत टीमों से हार चुकी हैं।

भारत इस वॉर्मअप मैच से पहले दो वॉर्मअप मैच खेल चुकी हैं। जिसमें से एक में हार और 1 में जीत का सामना करना पड़ा हैं। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही इस वॉर्मअप मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों के पास वर्ल्ड कप में किस प्लेइंग 11 के साथ जाना चाहिए इसे भांपने का मौका होगा।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जो पिछले दो वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं थे, कल आस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) गर्दन में कुछ चोट के चलते काल के मैच का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच गाबा में सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान (PAKISTAN) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच कुछ समय पहले ही हमने 7 मैचों की टी20 सीरीज देखी थी जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए ट्राई सीरीज को अपने नाम किया इंग्लैंड ने भी हाल ही में आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती हैं। दोनों ही टीमें इस वक्त आत्मविश्वास से भरी हुई हैं।

बाबर आजम (BABAR AZAM) और जोस बटलर (JOSS BUTTLER) दोनों के पास ही बड़ा रोल रहने वाला हैं। साथ ही में शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं उनके लिए यह मुकाबला अपने फॉर्म को वापस से रिगेन करने के लिए एक अच्छा मौका रहेगा। दोनों के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच भारत और आस्ट्रेलिया के मैच के बाद गाबा में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारत बनाम पाकिस्तान,