IND vs PAK: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने बनाया जश्न, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
IND vs PAK: रविचंद्रन अश्विन भारत पाकिस्तान मैच में संन्यास के मूड थे उतरे, इस वजह से बदल गया उनका फैसला

भारत को पाकिस्तान (ind vs pak) के खिलाफ अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार मिली है। टी20 वर्ल्ड कप (t20 World Cup) के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। पिछले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद दोनों टीमें फिर टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हो और भारत हिसाब बराबर करे, इस पल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 23 अक्टूबर 2022 को इस पल को देखने के लिए स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फैंस को दिवाली का जबरदस्त तोहफा दिया।

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत का जारी किया वीडियो

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विराट कोहली ने जो शानदार पारी खेली उसकी हाईलाइट्स के साथ फैंस का जोश भी दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो में राहुल द्रविड़, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी भी दिखाई दिए। जिस तरह घर में बैठे आप सभी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे, उसी तरह स्टेडियम में बैठे लोग भी टेंशन में दिखे।

भारत ने एक साल पहले मिली हार का जबरदस्त बदला लिया है। लास्ट ओवर में विराट के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की चर्चा सभी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 महीने के बाद आमने-सामने हुई। टीम इंडिया ने उसे पांच विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया है।

आपको बता दें दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान भारत ने आठ मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने तीन मैचों में ही जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें भारत पांच मैच जीता है। पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Tags: आईसीसी, टी20 वर्ल्ड कप, भारत पाकिस्तान मैच,