T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ICC के इस बड़े फैसले को सभी कप्तानों ने मानने से किया इंकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

By Akash Ranjan On October 16th, 2022
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ICC के इस बड़े फैसले को सभी कप्तानों ने मानने से किया इंकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)का आगाज आज यानी 16 अक्टूबर रविवार से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो चूका है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट में दुनिया की तमाम धुरंधर टीमें आज से लगभग 1 महीने तक एक दूसरे से भिड़ेंगी। पूरी दुनिया भर के क्रिकेट समर्थकों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर ज़बरदस्त उत्साह का माहौल है।

इसी के साथ आईसीसी की ओर से क्रिकेट के महादंगल में कई नए नियम लागू करने का ऐलान किया है। लेकिन इस बीच एक नियम ऐसा भी है जिसपर विश्वकप में हिस्सा ले रही किसी भी टीम का कप्तान राजी होने को तैयार नहीं दिखा रहा है। क्या है पूरा मामला आइये जानते है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी कप्तानों की एक राय

दरअसल, बीते 15 अक्टूबर को टी20 वर्ल्डकप (T20 WC 2022) में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के कप्तानों की संयुक्त प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें कप्तानों ने पत्रकारों के तीखे सवालों का बखूबी जवाब दिया, लेकिन एक सवाल ने हर एक कप्तान को असहज कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि कौन मांकडिंग (Mankading) यानि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को आउट करने के समर्थन में है।

साथ ही कहा गया कि जो भी इसके पक्ष में हैं हाथ उठाकर अपना समर्थन दे सकता है। लेकिन किसी भी कप्तान ने नहीं उठाया। हालांकि इस दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मंच पर मौजूद नहीं थे। क्योंकि यह वाक्य दूसरे ग्रुप के कप्तानों से वार्ता के दौरान हुआ था।

मांकडिंग को लेकर 2 भागों में बंटा है क्रिकेट जगत

इसके साथ ही मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने मांकडिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को एक चेतावनी दे देनी चाहिए। अगर इसके बावजूद कोई सुधार नहीं होता तो यह करना सही है। अन्यथा वह मांकडिंग को पसंद नहीं करते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इसी प्रकार की चेतावनी देकर बल्लेबाज को चेताया था।

इसके अलावा भारत के गेंदबाज दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज से मांकडिंग के जरिए छेड़ खानी की लेकिन उन्हें आउट नहीं किया। इस समय मांकडिंग को लेकर क्रिकेट जगत 2 हिस्सों में बंटा हुआ है, इस नियम ने विवाद का मोड़ तब लिया जब भारत की महिला खिलाड़ी ने इंग्लैंड में चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होता है कि टी20 विश्वकप में (T20 WC 2022) में मांकडिंग का इस्तेमाल होता है या नहीं।

Tags: आईसीसी, टी20 वर्ल्ड कप 2022, मांकड़िंग,