T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुआ यह मैच विनर खिलाड़ी, अकेले टीम को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन

By Akash Ranjan On October 20th, 2022
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुआ यह मैच विनर खिलाडी, अकेले ऑस्ट्रेलिया को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंग्लिश (Josh Inglis) चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लिश के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम ने जोश के जगह खतरनाक आलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को टीम में शामिल किया है। कैमरून ग्रीन काफी विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की थी।

कैमरून ग्रीन ने भारत दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

बात करें इंग्लिस के रिप्लेसमेंट की तो युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पहले 15 खिलाड़ियों वाली टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन भारत दौरे पर उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। यही वजह रही कि ग्रीन को कम अनुभव के बावजूद कई सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई। ग्रीन तेजी से रन बनाने के साथ-साथ तेज रफ्तार से गेंदबाजी भी कर सकते हैं और ऐसे में वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

विकेटकीपर के जगह ऑस्ट्रेलिया ने आलराउंडर को किया शामिल

कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल करके टीम ने बड़ा रिस्क भी लिया है। दरअसल, जोश इंग्लिश इस वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड के बैकअप के रूप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे। पर उनके चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया है जो आलराउंडर हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, एरोन फिंच (कप्तान), जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Tags: कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिश, टी20 वर्ल्ड कप,