IND vs AUS, STAT REPORT: फाइनल मैच में बने 17 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On September 25th, 2022
IND vs AUS, STAT REPORT: फाइनल मैच में बने 17 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आज फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा भारत की टीम ने 6 विकेट से करते हुए मैच और सीरीज दोनो जीत लिया. इस मैच में जहाँ कुल 17 बड़े रिकॉर्ड बने तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है.

मैच में बने 17 बहुत बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

 

1. कैमरून ग्रीन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है. दोनों ही इसी सीरीज में आए हैं.

2. टिम डेविड ने आज ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में पहला अर्धशतक लगाया है.

3. हार्दिक पांड्या ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 150वां मुकाबला खेला है.

4. भारत के खिलाफ सबसे तेज T20I 50 (गेंदों का सामना करना पड़ा)
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022 *
20 जॉनसन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009

IND vs AUS: रोमांचक फाइनल मैच में गरजे विराट-सूर्या, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs AUS: रोमांचक फाइनल मैच में गरजे विराट-सूर्या, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा

 

5. कैमरून ग्रीन द्वारा 52 रन भारत के खिलाफ एक टी20ई में पावरप्ले में बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है, 2016 में लॉडरहिल में जॉनसन चार्ल्स के 51 रनों को पीछे छोड़ दिया.

6. अक्षर पटेल के लिए ये सीरीज
मोहाली: 3/17
नागपुर: 2/13
हैदराबाद: 3/33
10 ओवर | 8 विकेट | ईआर 6.30

7. जसप्रीत बुमराह द्वारा आज दिए गए 50 रन, उनके द्वारा किसी T20I में सबसे अधिक रन हैं
पिछला सबसे: 4 ओवर में 2/47 बनाम WI लॉडरहिल 2016

8. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

9. मैथ्यू वेड ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 पारियां खेल ली हैं.

10. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 7वां अर्धशतक लगाया है.

11. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 33वां अर्धशतक लगाया है.

12. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 15 बार तो वहीं 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है.

13. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की टीम ने इस साल सबसे ज्यादा 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जो किसी एक साल में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा जीत का विश्व रिकॉर्ड है.

विराट कोहली ने जीत में निभाई बड़ी भूमिका

14. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20ई जीत
42 एमएस धोनी
33 रोहित शर्मा *
32 विराट कोहली

15. सर्वोच्च सफल T20I पीछा बनाम ऑस्ट्रेलिया
202 भारत राजकोट द्वारा 2013
198 भारत सिडनी द्वारा 2016
195 भारत सिडनी द्वारा 2020
187 भारत द्वारा हैदराबाद 2022 *
184 पाकिस्तान हरारे द्वारा 2018

16. T20I में भारत 2021 से पीछा कर रहा है
चटाई 14
जीत 13
नुकसान 1

17. घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की टीम ने लगातार 10वीं टी20 सीरीज जीत ली है.

Tags: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,