T20 World Cup 2024 के लिए इन टीमों की लगी नैया पार, जानिए किन टीमों ने किया क्वालीफाई

By Sameeksha dixit On August 7th, 2023
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 5 अक्टूबर से वैसे तो वनडे वर्ल्ड कप की शुरुवात होने वाली है. इस वर्ल्ड कप में शानदार दुनिया भर की टीमें खेलते हुए नज़र आएंगी. बता दें की, वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इसी के साथ भारत के 10 बड़े शहरों में इस बार का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारत के ऊपर इस बार बड़ी ज़िम्मेदारी होने वाली है. वर्ल्ड कप को लेकर सभी उत्सुक हैं. इसी के साथ इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिन टीमों ने क्वालीफाई किया है उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. आइए आपको बताते हैं की कौन सी हैं वो टीम.

T20 World Cup 2024 में नज़र आएंगी ये टीमें, दर्शक भी हैं बेहद उत्साहित

मिली जानकारी के मुताबिक, पपुआ न्यू गिनी (PNG) ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर में शुक्रवार को खेले गए मैच में PNG ने फिलीपींस को 100 रनों से हरा  दिया है.

इसी के साथ अब पपुआ न्यू गिनी (PNG) का रास्ता टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए साफ़ हो गया है. वैसे तो इस बार 20 टीमें वर्ल्ड कप में नज़र आएंगी. जिसमें से 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और इनके फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

भारत सहित इन टीमों का नाम टी 20 वर्ल्ड कप में हो गया है शामिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जितना उत्साह है उतना ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए है. इस बार का वर्ल्ड कप भारत के परिपेक्ष से तो है ही खास इसी के साथ उसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए भी उतना ही खास हो गया है. क्योंकि भारत की सीधी जंग देखने को मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिन टीमों ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया है वो हैं-

वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स.

 

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने बताया की अगर रोहित शर्मा के पास होगा ये गेंदबाज़, तो टीम इंडिया के सर ही सजेगा वर्ल्ड कप का ताज

Tags: टी 20 वर्ल्ड कप 2024, टीम इंडिया,