T20 World Cup 2024 के लिए इन 8 टीमों ने अभी से ही किया है क्वालीफाई, श्रीलंका समेत ये बड़ी टीमें हो गई बाहर

By Sameeksha dixit On June 5th, 2023
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुवात होने जा रही है. अभी तो मेंस का WTC फाइनल होने वाला है. ये फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. ये फाइनल 7 जून को खेला जाएगा. WTC फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा. बता दें की, अब महिलाओं का 2024 का वर्ल्ड कप भी होने वाला है. आइए बताते हैं की कौन सी टीम बाहर हुई है.

T20 World Cup 2024 के लिए इंडिया है इस स्थिति में

इसके पहले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई की महिला टीम रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैंपियन बनी थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने आचा परफॉर्म किया था.

बता दें की, केपटाउन में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसकी वजह से उनकी टीम फायदे में रही और वर्ल्ड कप जीत गई थी. अब 2024 के वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की भी शुरुवात होने जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने 2024 के लिए भी कर लिया है क्वालीफाई

मिली जानकारी के मुताबिक, अब ऑस्ट्रेलिया ने 2024 (T20 World Cup 2024) के क्वालीफाई कर लिया है. बता दें की, आपको बता दें कि ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष तीन टीमों के रूप में सीधे क्वालीफाई करने की टीम हैं.

वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज जगह बनाएंगी. भारत की अगर बात करे तो टीम काफी स्ट्रोंग होने वाली है. ये वर्ल्ड इंडिया के लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है. क्योंकि पिछला मैच टीम हार गई थी. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने नौवीं सीजन के मेजबान के रूप में क्वालीफाई किया है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है किस पर भारी? महामुकाबले से पहले जानिए TEST में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Tags: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, टीम ऑस्ट्रेलिया,