T20 WORLD CUP 2022: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहली बार विश्व कप टीम में मिला मौका, बन सकते हैं मैच विनर

By Akash Ranjan On September 13th, 2022
T20 WORLD CUP 2022: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहली बार विश्व कप टीम में मिला मौका, बन सकते हैं मैच विनर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी के बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने वापसी की, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) को चोटिल रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) की जगह शामिल किया गया है।

वहीं इस टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी है, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में पहली बार मौका दिया गया है। ये तीनो खिलाड़ी मैच विनर है, आईपीएल से लेके भारतीय टीम में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ऐसे ये इन तीनो को इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिल गया है। तो आइये जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी।

1. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह(ARSHDEEP SINGH) भारतीय टीम के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं। अर्शदीप सिंह के पास हर मौके पर गेंदबाज़ी कराने की कला है। अर्शदीप एक संपूर्ण गेंदबाज़ के तौर पर दिखाई देते हैं। उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, जहा उन्होंने ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

ऐसे में आने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए शामिल किया गया है।अर्शदीप सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.1 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, उनकी इकॉनमी 7.38 की रही है।

2. दीपक हुड्डा

भारतीय टीम के स्टार दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को एशिया कप में शामिल किया गया था। दीपक हुड्डा ने टीम के लिए बीते कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। हालांकि, उन्हें बीते एशिया कप में अपने नाम के मुताबिक अच्छा खेल नहीं दिखाया। दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए लकी चार्म भी साबित हुए हैं। उन्होंने टीम के लिए जितने मैच खेले हैं, सबमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।

दीपक हुड्डा को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.9 की औसत से 293 रन बनाए हैं। ऐसे में दीपक के लिए टी20 विश्व कप में शानदार मौका मिला है, जिसमे वो अपनी काबिलियत दिखा कर मैच विनर साबित हो सकते है।

3. हर्षल पटेल

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया गया है। बीते कुछ वक़्त से हर्षल पटेल चोट के कारण टीम इंडिया से आउट थे। लिहाजन टीम इंडिया को इसका नुकसान भी चुकाना पड़ा। लेकिन अब हर्षल पटेल ने वापसी का मन बना लिया है।

खबर के मुताबिक, हाल ही में दोनों ने फिटनेस हासिल करने के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में सामान्य रूप से गेंदबाजी भी की।

हर्षल पटेल को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया गया है। हर्षल पटेल ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.9 की औसत से 23 विकेट झटके है। ऐसे में हर्षल पटेल के लिए टी20 विश्व कप में शानदार मौका मिला है, जिसमे वो अपनी काबिलियत दिखा कर मैच विनर साबित हो सकते है।

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्ड कप, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल,