T20 WORLD CUP 2022: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिलनी चाहिए थी जगह, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नज़रअंदाज़

By Akash Ranjan On September 12th, 2022
रणजी ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी के बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने वापसी की हुई जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) को चोटिल रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) की जगह शामिल किया गया है।

वहीं इस टीम में 3 ३ ऐसे खिलाड़ी है, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में नहीं चुना जाना बेहद हैरानी भरा फैसला रहा। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का प्रबल दावेदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उसका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पत्ता ही काट दिया। तो आइये जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी।

संजू सैमसन को मिलना चाहिए था मौका

टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जो टीम चुनी थी, उसमें विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारी गलती कर दी है। संजू सैमसन का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। संजू सैमसन जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है।

संजू सैमसन ओपनर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर तीनों ही रोल निभा सकते थे। संजू सैमसन (Sanju Samson) जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए तो संजू सैमसन और भी बेहतर साबित हो सकते थे, क्योंकि बाउंसी पिचों पर संजू सैमसन का बल्ला जमकर आग उगलता है।

टीम में शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज को मिलना चाहिए था मौका

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup)के लिए स्कॉड में शामिल नहीं किया गया। उन्हें स्टैंड बाई खिलाड़ियों के तौर पर रका गया है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था जिसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया।

पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में शमी ने 6 विकेट चटकाए थे। हालांकि वो पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट चटकीने में नाकाम भी हुए, लेकिन फिर उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए अगले दो मैचों में 3-3 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई पिच पर शमी जैसे गेंदबाजों की टीम को काफी जरूरत है और ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना ये समझ के परे है। मौजूदा टीम इंडिया की गेंदबाज़ी को देखते हुए शमी को टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। ऐसा पूर्व दिग्गजों को भी मानना है।

अच्छे फॉर्म में चल रहे रवि बिश्नोई को दिया जाना चाहिए था मौका

टीम इंडिया के युवा स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के स्कॉड में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंड बाई के तौर पर शामिल किया है। टीम में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे स्पिनर गेंदबाज की वजह से रवि बिश्नोई को अक्सर ही नजरअंदाज किया जा रहा है।

बता दें कि बिश्नोई इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, एशिया कप 2022 में भी उन्हें 5 मैचों में केवल 1 में ही मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया के लिए बिश्नोई ने अबतक 10 मुकाबले ही खेलें हैं जिसमें 7.08 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे। अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें स्कॉड में मौका नहीं दिया, उनका ये फैसला भी समझ से परे ही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई, भारतीय टीम,