T20 WORLD CUP 2022: 3 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप 2022 में साबित होंगे भारतीय टीम के लिए X फैक्टर, अकेले बना सकते है चैंपियंस

By Akash Ranjan On September 13th, 2022
T20 WORLD CUP 2022: 3 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप 2022 में साबित होंगे भारतीय टीम के लिए X फैक्टर, अकेले बना सकते है चैंपियंस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी के बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर दिया है। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम से टी20 सीरीज खेलना है। इसके लिए भी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने वापसी की, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) को चोटिल रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) की जगह शामिल किया गया है। वहीं इस टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी है, जो भारतीय टीम के X फैक्टर साबित हो सकते है, यानि ये तीन खिलाडी सबसे बड़े मैच विनर के रूप में बन कर उभर सकते है। तो आइये जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी।

1. हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया गया है। बीते कुछ समय से स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। वह टीम के असली मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

पांड्या के आलराउंड खेल से बहुत फर्क पड़ता है। बीते एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने साबित कर दिखया है कि हार्दिक पांड्या जैसा कोई आलराउंडर नहीं है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि पंड्या टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियंस बना सकते है।

2. सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एशिया कप में शामिल किया गया था। सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए बीत कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। हालांकि, उन्हें बीते एशिया कप में अपने नाम के मुताबिक अच्छा खेल नहीं दिखाया। लेकिन बीते एक साल से सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में चल रहे है, बीते इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के साथ टी20 सीरीज में सूर्या ने कमाल का खेल दिखाया था।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के सबसे बड़े X फैक्टर है। इसकी वजह भी एक है कि सूर्या इस वक़्त दुनिया के टॉप 3 टी20 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार है। सूर्या जब एक बार लय में आ जाते है तो फिर उनको रोकना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन हो जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सूर्यकुमार यादव इस टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में भारतीय टीम के लिए अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करे।

3. हर्षल पटेल

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया गया है। बीते कुछ वक़्त से हर्षल पटेल चोट के कारण टीम इंडिया से आउट थे। लिहाजन टीम इंडिया को इसका नुकसान भी चुकाना पड़ा। लेकिन अब हर्षल पटेल ने वापसी का मन बना लिया है।

खबर के मुताबिक, हाल ही में दोनों ने फिटनेस हासिल करने के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में सामान्य रूप से गेंदबाजी भी की। हर्षल पटेल ने अब भारतीय टीम के प्लेइंगXI का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ घरेलु सीरीज में कमाल का खेल दिखाना होगा।

हर्षल पटेल ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.9 की औसत से 23 विकेट झटके है। ऐसे में हर्षल पटेल के लिए टी20 विश्व कप में शानदार मौका मिला है, जिसमे वो अपनी काबिलियत दिखा कर मैच विनर साबित हो सकते है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या,