बीसीसीआई ने सेमीफाइनल में हार के बाद किया सबसे बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा सहित सभी चयनकर्ताओं को किया बर्खास्त

By Tanu Chaturvedi On November 19th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में टीम इंडिया (Team India) की इंग्लैंड  से मिली करारी हार को लेकर बीसीसीआई काफी एक्टिव हो गई है। बीसीसीआई ने कठोर कदम उठाते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली पूरी सीनियर पुरुष चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि ह पांच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पदों के लिए नए आवेदकों को आमंत्रित कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है।

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ताओं में शामिल सुनील जोशी, हरविंदर सिंह, देबाशीष मोहंती और चेतन शर्मा को चयनकर्ता के पद से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल शिकायत नहीं आ रही है।  टीम इंडिया पिछले साल टी20 विश्वकप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी और इस साल इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 10 विकेटों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद चयनकर्ताओं पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था।

यहां देखें ट्वीट

आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले महीने मुंबई में बोर्ड की एजीएम के बाद कहा था कि नई चयन समिति का गठन किया जाएगा। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया की देखरेख करेगी। सीएसी टीम एक साल के बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगी और उनके प्रदर्शन पर बोर्ड को फीडबैक देगी। इसका मतलब था कि बांग्लादेश दौरे के लिए टीमों का चयन बर्खास्त की गई  चयन समिति के लिए आखिरी काम होगा।

क्या हुआ था टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल राउंड में

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल राउंड में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी। इस हार के बाद 10 विकेट से हारने वाली टीम बन गई थी। टीम के खिलाड़ी और कोच भी इस हार से काफी निराश थे।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, बीसीसीआई,