T20 WC 2024 को लेकर Ravi Shastri ने जताई बड़ी आशंका, Hardik Pandya को लेकर कही हैरान करने वाली बात

By Deepansha kasaudhan On May 17th, 2023
T20 WC

2024 में टी-20 विश्वकप खेला जाएगा और इसको लेकर इन दिनों अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। सभी टीमों ने टी20 विश्व कप को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। अब इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टी-20 विश्वकप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। बता दें कि, टी-20 विश्वकप अगले साल होने जा रहा है, ऐसे में वह की टीम इंडिया में बड़े बदलाव की उम्मीद भी जता रहे हैं।

ICC T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में अभी भी पहुंच सकता है पाकिस्तान, बांग्लादेश को हारने के बाद करना होगा ये काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा ने एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने ही कमान संभाली है और अब ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विश्व कप में कप्तानी को लेकर बदलाव की आशंका जताई है।

 T20 WC रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि,

कोई भी विश्वकप में अपनी जगह बना सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि टीम का नेतृत्व हार्दिक ही करेंगे। एकदिवसीय विश्वकप के बाद अगले 22 विश्वकप टी20 ही हैं। हार्दिक पहले ही 2022 में भारतीय टीम के कप्तान है। इसलिए अगर वह फिट रहते हैं, तो वहीं कप्तान रहेंगे। मुझे लगता है कि चयनकर्ता अब नई दिशा में सोचेंगे, मौजूदा समय में हमारे सामने कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। अगर पूरी तरह से टीम का कायाकल्प नहीं होता है, तब भी हमें कुछ नए चेहरे तो जरूर दिखाई देंगे।

रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

अब समय आ गया है। जब भारत को एक बार फिर 2007 वाला रूट अपनाने की दरकार है उस समय भी एमएस धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया गया था और रिजल्ट सबके सामने है। हार्दिक को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है और खिलाड़ियों के चयन में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Tags: आईपीएल, एमएस धोनी, रवि शास्त्री, हार्दिक पांड्या,