IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी! ये 2 खिलाड़ी अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में, एक तो है दो धारी तलवार

By Akash Ranjan On September 24th, 2022
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी! ये दो खिलाड़ी अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में, एक तो है दो धारी तलवार

बांए हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) के चोटिल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। ऐसे में अक्षर पटेल के प्रदर्शन में भी लगातार सुधार होता जा रहा है। अक्षर पटेल टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी के दौरान कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं, बल्लेबाजी में उन्हें अपना जौहर दिखाने के ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं।

वही दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भी लगतार अच्छा प्रदर्शन कर रहे, जब जब टीम को कार्तिक की ज़रुरत होती है कार्तिक उमीदो पर खरा उतरते है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया को जिस दो खिलाड़ियों की दरकार थी, वो इन दोनों खिलाड़ियों के रूप में पूरी होते दिख रही है।

टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल को मिलेगा बड़ा रोल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में मोहाली में अक्षर (Axar Patel) ने धमाकेदार शुरुआत की थी। पहले टी20 में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। 24 गेंदों में से 12 में अक्षर ने एक भी रन नहीं दिया था। अपने इसी फॉर्म को नागपुर में जारी रखते हुए अक्षर ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

यही नहीं इससे पहले वेस्टइंडीज और ज़िम्बावे सीरीज में भी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। अक्षर पटेल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में जगह अब पक्की मानी जा रही है।

इसकी बड़ी वजह एक तो जड्डू का न होना, दूसरी बात टीम को इस वक़्त एक लेफ्ट आर्म और लेफ्ट हैंड बैटर की ही ज़रुरत है। और तीसरी बात अक्षर पटेल बीते कुछ महीनो से कमाल के फॉर्म में है। इन सब को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की अक्षर पटेल भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभा सकते है।

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का दिखेगा जलवा

वही अब बात करे दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की तो, कार्तिक बीते 3 साल से अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे है। इस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है। कार्तिक अब टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक बन चुके है। धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को एक फिनिशर की ज़रुरत थी। कार्तिक ने इस मौके को लपका, और जब जब टीम इंडिया को फिनिशर की ज़रुरत होती कार्तिक हर बार उमीदों पर खरा उतरते है।

दिनेश कार्तिक ने 2007 का पहला टी20 वर्ल्ड कप भी भारत की तरफ से खेला था, अब इस साल 2022 में भी कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। हर मैच दर मैच कार्तिक और बेहतर होते जा रहे है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया को जीताने में बड़ी भूमिका निभा सकते है।

भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur) में खेला गया। भारत की तरफ से कमबैक करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने घातक गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ को जो गेंद उन्होंने डाली वो इस मैच में चर्चा का विषय रहा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच में कप्तान आरोन फिंच रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में ही 92 रन बना कर मैच जीत लिया।

Tags: अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक,