टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाक कप्तान बाबर आजम का एक और रिकॉर्ड अपने नाम, विराट कोहली के साथ की बराबरी

By Akash Ranjan On October 9th, 2022
बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM) के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) भारतीय स्टार खिलाडी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के करीब पहुंच गए हैं। बाबर ने न्यूलीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में अर्धशतक जड़ दिया है।

बाबर आजम (BABAR AZAM) ने सबसे तेज इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 28 अर्धशतक जड़ने के मामले में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की बराबरी कर ली है। पाकिस्तानी कप्तान ने 84 पारियों में इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक पूरे किए।

बाबर आजम (BABAR AZAM) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके लगाए। पाकिस्तान ने 6 विकेट से मुकाबला जीता।

ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में जुट जाएंगी। बाबर आजम की टीम 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

भारत को पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर आजम, विराट कोहली,