बाबर आज़म ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस क्लब में बनाई अपनी जगह, इस मामले में छोड़ दिया सबको पीछे

By cric writer On October 2nd, 2022
बाबर आज़म और विराट कोहली (शुभमन गिल)

बाबर आज़म: इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां मेजबान टीम के साथ 7 मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज में दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर चल रही है। बीते शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया।

लेकिन पाक कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी तो खेली और साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में कामयाब हुए। इस रिकॉर्ड के साथ पाकिस्तान के कप्तान ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की बराबरी कर ली है। क्या है वो रिकॉर्ड आइये जानते है।

बाबर आज़म ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ बीते रात खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 87 रन की तूफानी पारी खेल कर 3000 रनों का आकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने सबसे तेज़ 3000 रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली की बराबरी की है। उन्होंने इस आंकडें को 81 पारी खेलकर पार किया था।

बाबर आज़म ने 81 पारियों में 43 से ज्यादा की औसत से 3035 रन बनाए है। लेकिन अगर बात करे सबसे कम समय में आंकड़ा पार करने की तो उसमें बाबर ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 87 रन ठोके थे और इसी के साथ उन्होंने 81 पारियों में 3000 रन बनाने में कामयाब हुए।

विराट ने लगाए 10 साल और बाबर ने 6 साल

विराट ने सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के लिए 10 साल, 275 दिन लिए, तो गुप्टिल ने 12 साल 261 दिन। रोहित ने 14 साल और 50 दिन का समय लिया, तो स्टरलिंग ने 13 साल और 63 दिन, लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) ने सिर्फ 6 साल और 23 दिन के भीतर सबसे तेज तीन हजार रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाने का कारनामा करते हुए इस मामले में खुद को शीर्ष पर बैठा लिया।

81 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बाबर आज़म (Babar Azam) दुनिया के पांचवे बल्लेबाज़ है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन हज़ार से ज्यादा रन बनाए है। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और आयरलैंड के पीआर स्टरलिंग कर चुके है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में आज़म चौथे नंबर पर आते है। उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (3694 रन), विराट कोहली (3663 रन), मार्टिन गप्टिल (3497 रन) है। पॉल स्टर्लिंग ने अभी तक 3011 रन बनाए है।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली- 81

बाबर आजम- 81

मार्टिन गप्टिल- 101

रोहित शर्मा- 108

पॉल स्टर्लिंग- 113

Tags: पाकिस्तान, बाबर आजम, विराट कोहली,