Syed Mushtaq Ali Trophy: 4,4,6 भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर ईशान किशन का कमाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक

By Akash Ranjan On October 20th, 2022
Syed Mushtaq Ali Trophy: 4,4,6 भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर ईशान किशन का कमाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक

भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए सभी राज्यों के बीच टी20 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां एक ओर टीम इंडिया (TEAM INDIA) टी 20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले की तैयारी कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए ओपनिंग करने वाले तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने तबाही मचा दी है।

ईशान ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेंचुरी ठोक डाली।

ईशान किशन ने ओडिशा के गेंदबाजों की लगाई क्लास

झारखंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने ओडिशा के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 64 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के ठोक 159 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रन कूट डाले। ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर कर मैदान से लौटे। झारखंड ने ईशान की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन का पहाड़ खड़ा किया।

हालांकि ओपनर पंकज कुमार डक पर आउट हो गए। मध्यक्रम में कप्तान विराट सिंह का बल्ला भी नहीं चल सका। विराट 18 रन बनाकर आउट हु़ए। एआरडी भारद्वाज 4 और कुमार सूरज 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनुकूल रॉय ने 6 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का ठोक नाबाद 15 रन बनाए।

शानदार फॉर्म में हैं ईशान किशन

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 93 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेलने आए। जिसमें चंडीगढ़ के खिलाफ 12 और तमिलनाडु के खिलाफ 24 रन की पारी शामिल है। ईशान को टी 20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने तूफानी शतक ठोक बता दिया है कि क्रिकेट की प्रतिभा उनमें कूट-कूटकर भरी है।

Tags: ईशान किशन, भारतीय टीम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी,