सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 मुकाबले में रच सकते हैं एक नया इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे विश्व के पहले खिलाड़ी

By Adeeba Siddiqui On February 1st, 2023
सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर के आगाज के साथ साथ ही अपना नाम हर तरफ छपवा लिया है. अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सूर्या ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. फिलहाल टी20 बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले आईसीसी ने एक बार फिर आईसीसी की टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें सूर्या एक बार फिर पहले नंबर पर विराजमान हैं. उन्होंने इस स्थान पर बने हुए भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चलिए जानते हैं कैसे.

सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में जारी हुई टी20 की रैंकिंग में सूर्या पहले स्थान पर तो बने ही हुए हैं इसके साथ साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार ने इस रैंकिंग में अपना बेस्ट रेटिंग पॉइंट अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव ने 910 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं.

वहीं अब अगर सूर्यकुमार यादव का रेटिंग पॉइंट 916 तक पहुंच जाता है तो वो टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान के नाम है. लेकिन जिस हिसाब से सूर्यकुमार का प्रदर्शन बना हुआ है उसे देख कर ऐसा लगता है की जल्द ही ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.

900 पॉइंट्स वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 में 900 रेटिंग पॉइंट्स के ऊपर पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली भी 897 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं. वहीं अब तक के इतिहास पर नजर डाले तो 900 की रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचने वाले अभी तक केवल 3 बल्लेबाज निकले हैं.

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव को बेस्ट टी20 बल्लेबाज का खिताब भी हासिल हुआ था. वहीं अब साल 2023 की शुरुवात से भी सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार बना हुआ है. इसे देखते हुए संभावनाएं हैं की सूर्यकुमार जल्द ही टी20 में सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट्स अपने नाम कर लेंगे.

Tags: आईसीसी, सूर्यकुमार यादव,