सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी भी हैं शामिल

By Tanu Chaturvedi On January 12th, 2023
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए शानदार गेम खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव  पिछले साल टी20 के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने इस साल नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने श्रीलंका सीरीज में शतक लगाकर शानदार पारी खेली है।

आईसीसी ने जारी की रैंकिंग

आईसीसी ने नए साल की नई रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं। इस बार उनके रेटिंग अंक 908 हैं। सूर्या पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक हासिल किए हैं। सूर्या ने इस साल श्रीलंका टी20 सीरीज में शतक लगाकर 112 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 51 गेंदों में 112 रन बनाए थे।

तीसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बने सूर्या

इससे पहले विराट कोहली टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा (897) अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज तो हैं हीं। वहीं, दुनिया के बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है। उनसे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उनको लेकर कपिल देव ने कहा कि

” कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी होती है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि सूर्यकुमार की पारी का जिक्र कैसे करूं। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो हमें लगता है कि एक दिन कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का हिस्सा है। वाकई भारत में बहुत टैलेंट है। जिस तरह की क्रिकेट सूर्यकुमार खेलते हैं, जब वह फाइन लेग के ऊपर लैप शॉट मारते हैं तो गेंदबाज डर जाता है। गेंदबाज को लगता है कि वह खड़े होकर मिड-ऑन और मिड-विकेट पर छक्का मार सकते हैं।”

वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया। वह बॉल को 360 डिग्री में फेंकने का भी दम रखने हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वनडे सीरीज से सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा गया है। श्रीलंका के तीसरे टी20 मैच में अगर सूर्या ने शतक नहीं लगाया होता तो टीम के हाथ जीत ही लगती। उनकी शानदार पारी के बाद भी स्थायी रूप से उन्हें टीम में स्थान नहीं दिया गया है।

Tags: आईसीसी रैंकिंग, कपिल देव, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,