IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने महेंद्र सिंह धोनी के सामने ही तोड़ दिया उनका रिकॉर्ड, सुरेश रैना को भी छोड़ दिया पीछे

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कुछ खास कमाल नहीं किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए रनों के लक्ष्य को चेज करने में भारतीय टीम असफल हुई. इसी के साथ 21 रनों से भारत को हार का सामना करने पड़ा.

वहीं भलेही भारत ने मैच न जीता हो, लेकिन भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम एक रिकॉर्ड तोड़ डाला. ये तो सबको ही पता है की सूर्यकुमार यादव लंबे समय से आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान हैं. वहीं अब बीते दिन खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ते हुए उनके रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.

साल का पहला मैच हारा भारत

बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच को भारत हार गया. टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के आगे 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य को 20 ओवर में चेज करने में भारतीय टीम असमर्थ रही और महज 155 रन बना सकी. वहीं इस हर के साथ भारत इस सीरीज में पिछड़ गई है.

वहीं आपको बता दें साल 2023 में भारतीय टीम को मिली ये पहली हार है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनो जीती थी, इसके बाद वनडे सीरीज में भारत ने पूर्व बहुमत से जीत हासिल करी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज भारत ने पूर्व बहुमत से जीत थी. लेकिन अब इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ गया.

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होेके दो बड़े पूर्व दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. सूर्यकुमार यादव ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने अपने करियर में टी20 इंटरनेशनल में 98 मैचों में 85 इनिंग्स में 1617 रनों की पारी खेली है.

वहीं बीते मैच में 40 रन जड़ने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं इसके बाद उन्हें पूर्व दिग्गज सुरेश रैना को भी पछाड़ दिया. रैना ने 78 मैच की 66 इनिंग्स में 1605 रन जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें 28 रन जड़ते ही पीछे चोद दिया. वहीं वो 40 रन जड़ने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs NZ: भारत की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के आगे 177 रन का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम कुछ खास न कर सकी और असफल रही. ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया काफी जल्दी पवेलियन लौट गए. वहीं इनके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी जो की बिना रन बनाए ही 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे.

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और पांच पर हार्दिक पांड्या. दोनो ने अच्छी साझेदारी निभाने की कोशिश करी लेकिन इसे कुछ ज्यादा देर तक चल ना सकी. सूर्यकुमार यादव ने जहां 47 रनों की पारी खेली वहीं हार्दिक पांड्या केवल 21 रन बना कर चलते बने. भारत के लिए इस मैच में सबसे अधिक रन वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए, उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली जिसने सबको प्रभावित किया. कुल मिला कर भारतीय टीम 20 ओवर में 155 रनों तक पहुंच सकी और न्यूजीलैंड को 21 रनों से जीत हाथ लगी.

Tags: IND vs NZ, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव,