राहुल त्रिपाठी का बल्ला आईपीएल 2023 से पहले उगल रहा है रन, मजाक-मजाक में मार रहे हैं छक्के और चौके

By Adeeba Siddiqui On November 24th, 2022
राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2023 क्रिकेट की दुनिया का मौजूदा समय में सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. आए दिन इस टूर्नामेंट को लेकर कुछ न कुछ नई खबर आती रहती है. सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. 15 नवंबर को आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की सूची जारी कर दी है, वहीं बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं उनकी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में एक खिलाड़ी ऐसा है जो फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने घातक प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहा है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी.

यह खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा रहा जलवा

आईपीएल 2023 के लिए सभी फेंचाइजियो में से एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने सबसे अधिक खिलाड़ियों को रीलीज किया है. वहीं एसआरएच ने बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है, और राहुल फिलहाल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और वहां अपना धाकड़ प्रदर्शन दिखा रहे हैं. अपनी बल्लेबाजी से राहुल विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं और सबको प्रभावित कर रहे हैं.

राहुल त्रिपाठी विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर खेल रहे हैं और इस टीम की और से खेलते हुए उन्होंने 6 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 512 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं. उनके औसत की बात करें तो इस दौरान वो 128.00 का रहा है. राहुल के इस घातक प्रदर्शन को देखते हुए एसआरएच की टीम को उनकी रिटेन करना बिल्कुल फायदे का सौदा लग रहा होगा.

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से घातक प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस साल एसआरएच के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है. वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले 413 रन निकले थे, जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 3 अर्धशतक भी शुमार थे.

Tags: आईपीएल 2023, राहुल त्रिपाठी, सनराइजर्स हैदराबाद,