सूर्यकुमार यादव के बाद ये 2 धाकड़ खिलाड़ी ले सकते हैं भारतीय टीम में उनकी जगह, बन सकते हैं अगले मिस्टर 360

By Adeeba Siddiqui On December 2nd, 2022
सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने प्रदर्शन को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. सूर्यकुमार यादव अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हर एक मुकाबले में टीम के लिए किफायती साबित हो रहे हैं. भारतीय टीम को अपने दम पर पारी जीतने का दम खम रखने वाले सूर्यकुमार यादव के चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के ही जैसे दो और ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो फिलहाल अपना घातक प्रदर्शन का नमूना पेश कर रहे हैं. आने वाले समय में ये दोनो सूर्यकुमार यादव की ही तरह भारतीय टीम में अलग पहचान बनाएंगे.

सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय युवा खिलाड़ी आजिम काजी का है. आजिम काजी घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. आजिम महाराष्ट्र की ओर से खेलते हैं. आजिम काजी के ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो की अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपनी गेंदबाजी का भी जलवा दिखा रहे हैं. उनके द्वारा खेले हुए मुकाबलों की बात करें तो आजिम काजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 14 पारियां खेली है और इनमें 438 रन जड़े हैं

जिनमें उनके बल्ले से निकले हुए 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो इसमें आजिम काजी ने 22 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 21 परियां खेली है और इस दौरान उन्होंने 836 रन जड़े हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.

गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. वहीं इसके बाद बात अगर टी20 क्रिकेट की करें तो इसमें उन्होंने 39 मुकाबलों में 29 परियां खेलते हुए 524 रन जड़े जिसमें उनके बल्ले से 1 अर्धशतक देखने मिला है. वहीं गेंदबाजै करते हुए आजिम ने 31 विकेट हासिल किए हैं. उनके इस घातक प्रदर्शन के रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय में ये अगले सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय युवा खिलाड़ी रोहन कुन्नुमल का है. रोहन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई बार दिखाया है जिसके चलते उन्हें इंडिया ए टीम में बांग्लादेश दौरे पर शामिल किया गया है. केरला के लिए घरेलू क्रिकेट में करनामा करने वाले रोहन अब भारत ए टीम के लिए बंगलदेश के खिलाफ अपना प्रदर्शन दिखाते नज़र आएंगे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो रोहन ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 769 रन जड़े हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक देखने मिला है. वहीं बात लिस्ट ए क्रिकेट की करें तो इसमें रोहन ने अब तक में 16 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 717 रन जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने मिला है.

अब बात टी20 क्रिकेट की करें तो उन्होंने 19 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंर 531 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने मिले हैं. अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आज रोहन कुन्नुमल ने इंडिया ए टीम में जगह बनाई है और बिलकुल मुमकिन है की वो जल्द भारतीय नेशनल टीम में भी अपनी जगह बनाते दिखेंगे और साथ ही अगले सूर्यकुमार यादव बनने लायक हैं.

Tags: आजिम काजी, रोहन कुन्नुमल, सूर्यकुमार यादव,