टीम इंडिया के 5 बांए हाथ के बल्लेबाज जिन्होंने विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया, 3 खिलाड़ियो ने दिलाया था विश्व कप

By Sameeksha dixit On August 22nd, 2022
टीम इंडिया के 5 बांए हाथ के बल्लेबाज जिन्होंने विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया, 3 खिलाड़ियो ने दिलाया था विश्व कप

टीम इंडिया (Indian Team) में हमेशा से बांए हाथ के बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरा हैं. जब ये बल्लेबाज अपने अंदाज में कट, पुल और ड्राइव शॉट खेलते हैं तब मैच काफ़ी रोमांचक हो चलता हैं. इन खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेली हैं बल्कि कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बाएं हाथ से खेलते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी.

1. सुरेश रैना

टीम इंडिया के जबरदस्त बल्लेबाज सुरेश रैना ने मात्र 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला कदम रख दिया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टेस्ट करियर कुछ अच्छा नहीं रहा, लेकिन, 226 वन डे और 78 T 20 मैचों में रैना ने क्रमश: 5615 रन और 1604 रन बटोरे.

2. शिखर धवन

टीम इंडिया (Indian Team) में गब्बर नाम से मशहूर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने पहले ही टेस्ट मैच में 187 रनों की आक्रामक पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया था. इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 34 टेस्ट, 155 वनडे और 68 T20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने क्रमश: 2315 रन, 6493 रन और 1759 रन भी जड़े हैं.

3. गौतम गंभीर

टीम इंडिया (Indian Team) के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी नाम इस श्रेणी में शामिल है, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया और तमाम रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 58 टेस्ट, 147 वन डे और 37 T 20 मैचों में क्रमश: 4154 रन, 5238 रन और 932 रन बटोरे हैं.

4. युवराज सिंह

टीम इंडिया (Indian Team) के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर युवराज सिंह का भी नाम इस सूची में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. इन्हीं में से एक है साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 40 टेस्ट, 304 वन-डे और 58 T20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने क्रमश: 1900 रन, 8701 रन और 1177 रन बटोरे हैं.

5. सौरव गांगुली

टीम इंडिया (Indian Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के अपने बलबूते कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उनकी और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी को लोग आज भी याद करते हैं. इस जोड़ी ने विश्व क्रिकेट को खूब रोमांचित किया.
गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वन-डे मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने क्रमश: 40 से अधिक के औसत से 7212 रन और 11363 रन भी जड़े हैं.

READ MORE: पूर्व सिलेक्टर ने Shikhar Dhawan को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा- ‘T20 फॉर्मेट में नहीं होगी शिखर की वापसी’

Tags: टीम इंडिया, युवराज सिंह, सुरेश रैना, सौरव गांगुली,