IPL 2023 से पहले Suresh Raina ने किया संन्यास लेने का बड़ा फैसला, अब इस लीग में आने वाले हैं नजर

By Satyodaya On September 6th, 2022
IPL 2023 से पहले Suresh Raina ने किया बड़ा ऐलान, लिया पूरी तरह से संन्यास

सुरेश रैना (Suresh Raina) जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उसके कुछ समय पहले ही एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोला था। फिलहाल दोनों दिग्गज आईपीएल घरेलू क्रिकेट के लिए मौजूद थे लेकिन अब सुरेश रैना ने इस बात की घोषणा की है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे।

आईपीएल से भी सुरेश रैना ने लिया संन्यास

सुरेश रैना

खबरों के अनुसार सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी कि वे भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलने वाले हैं। फिलहाल उन्होंने यह भी बोला कि वो विदेशी लीग खेल सकते हैं और उसकी शुरुआत वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से करेंगे। बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भी सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल नहीं किया था।

युवराज सिंह भी खेल चुके विदेशी लीग्स

युवराज सिंह

बीसीसीआई से रैना ने एनओसी प्राप्त करने के बाद देश और विदेशी की अलग-अलग लिस्ट में शामिल होने के लिए संकेत दिए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह विदेशी लीग्स खेल चुके हैं और वे देश में आयोजित होने वाली लीग में भाग ले सकते हैं।

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने यह बताया कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली और इस बारे में जानकारी बीसीसीआई के सचिव शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दी।

बने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा

सुरेश रैना

इस बात की पुष्टि भी रैना ने हीं की कि वे 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा है। वह बीते करीब 1 सप्ताह से इसके लिए प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैच खेले हैं और इस बारे में जानकारी दी कि उनको साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की t20 लीग के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। उनको साउथ अफ्रीका की नई t20 लीग में सीएसके की पैरंट कंपनी इंडिया सीमेंट द्वारा खरीदी गई। टीम के लिए भी खेलते देख सकते हैं।

Read More-इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट और 300 से भी ज्यादा रन बनाकर मचाया तहलका

Tags: आईपीएल, यूपीसीए, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, सुरेश रैना,