इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट और 300 से भी ज्यादा रन बनाकर मचाया तहलका

By Aditya tiwari On September 6th, 2022
इन 5 ऑलराउंडर खिलाडियों ने एक वर्ल्ड कप में 10 से अधिक विकेट और बल्ले से 300 से भी ज्यादा रन बनाकर मचाया हैं तहलका

एक अच्छा ऑलराउंडर खिलाडी अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में संतुलन बनाने का काम करते हैं.ऐसे में सभी देशों की टीमें अपनी टीम के लिए एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहती है जो टीम के लिए रन तो बनाए हैं साथ में जब टीम को विकेट की दरकार हो तो समय पर टीम के लिए विकेट भी चटकाए. एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी की ज़रूरत वर्ल्ड कप(WORLD CUP) जैसे बड़े टूर्नामेंट में हमेशा देखने को मिली है

एक अच्छी टीम की मजबूती कहीं न कहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है तो आइए आपको बताते है की ऐसे कौन से 5 ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड कप(WORLD CUP) में गेंद से  लिए है 10 से ज्यादा विकेट और बल्ले से बनाये है 300 से अधिक रन.

5. शाकिब अल हसन(SHAKIB AL HASAN)

विश्व के सबसे बेह्तर कहे जाने वाले  बांग्लादेश क्रिकेट टीम  के आलराउंडर शाकिब अल हसन(SHAKIB-AL-HASAN) का नाम इस लिस्ट में होना तो बनता है. शाकिब हमेशा से ही वर्ल्ड कप (WORLD CUP) में बांग्लादेश के लिए मैच विंनिग पारियां खेलते हुए दिखे है सभी ही फॉर्मेट में टीम के लिए वह भरपूर योगदान देते है.

शाकिब ने  वर्ल्ड कप(WORLD CUP) 2019 में अपने बल्ले से 542 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोर करने वालों में शामिल थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्वकप में 11 विकेट झटके थे.उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उनका  नाम इस लिस्ट शामिल है.

4. नील जॉनसन (NEIL JOHNSON)

 

नील जॉनसन (NEIL JOHNSON) का अंतरराष्ट्रीय करियर महज 2 साल का रहा लेकिन इतने कम समय में जॉनसन ने जिंबाब्वे(ZIMBABWE) क्रिकेट की तस्वीर बदलकर रख दी थी अपने 2 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अपने खेल से ऐसी छाप छोड़ी की आज भी उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में याद  किया जाता है और उनका साल 1999 वर्ल्ड कप (WORLD CUP) का वो यादगार प्रदर्शन भला कौन भूल सकता है.

आपको बता दें की नील  के लिए 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप(World Cup) काफी अच्छा गया था.जहां उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 367 रन बनाए थे। साथ ही इस वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने 12 विकेट भी लिए  थे. विश्व कप 1999 के दौरान वो तीन बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में जिंब्बावे ने 48 रन से मात दी थी और जीत के हीरो जॉनसन रहे थे। उस मैच में उन्होंने 76 रन बनाने के अलावा 27 रन देकर 3 विकेट लिए

3. कपिल देव (KAPIL DEV)

 

भारत को पहला वर्ल्ड कप (WORLD CUP) दिलाने वाले पूर्व कप्तान खिलाडी कपिल देव (KAPIL DEV) इस लिस्ट में 3 नंबर पर है.  उन्होंने टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.भारत क्रिकेट के इतिहास में आज भी उन्हें उनकी वर्ल्ड कप की शानदार पारी के लिए जाना जाता है.

आपको बता दे की 1983 वर्ल्ड कप(World Cup) में कपिल  ने टूर्नामेंट में नाबाद 175 के उच्चतम स्कोर के साथ पूरे टूर्नामेंट में 303 रन बनाए थे और इसके साथ   कपिल ने मध्यम तेज गेंदबाजी करते हुए विश्व कप 1983 में विपक्षी टीमों के कुल 12 विकेट चटकाए थे.

2. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

 

क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक श्रीलंका (SRI LANKA) के ऑलराउंडर खिलाडी सनथ जयसूर्या (SANATH JAYASURIYA) को इस लिस्ट में  नंबर 2 का स्थान मिला है. 2003 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान जयसूर्या  बेहतरीन फॉर्म में थे.सनथ वर्ल्ड कप(WORLD CUP) में बतौर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.

2003 वर्ल्ड कप (World Cup) में उन्होंने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था.आपको बता दे की वर्ल्ड कप में जयसूर्या ने कुल 321 रन बनाए थे और उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा था.

1. युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH)

 

क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाए वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाडी युवराज सिंह(YUVRAJ SINGH) को इस लिस्ट में उनके वर्ल्ड कप(WORLD CUP) के सबसे अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है.

आपको बता दे की युवराज  ने 2011 वर्ल्ड कप (WORLD CUP) भारत को जिताने में  अहम भूमिका निभाई थी जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी दिया  गया था. युवराज ने इस विश्वकप में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 362 रन बनाए थे.साथ ही उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से भारत के लिए 15 अहम विकेट भी झटके थे.

 

Tags: कपिल देव, नील जॉनसन, युवराज सिंह, वर्ल्ड कप, शाकिब अल हसन, सनथ जयसूर्या,