सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी को माना धोनी का उत्तराधिकारी, CSK की कप्तानी को लेकर भी किया बड़ा दावा

By Sameeksha dixit On June 18th, 2023
सुरेश रैना

सुरेश रैना: सुरेश रैना एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने देश और विदेश में अपना नाम बनाया है. सुरेश रैना का आज भी उतना ही नाम है जितना एक वक़्त तब हुआ करता था जब वो क्रिकेट खेलते थे. बता दें की, सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 200 पारियां खेली हैं और पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अब रैना ने बताया है की कप्तान धोनी का कौन उत्तराधिकारी कौन है.

सुरेश रैना ने बताया कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की है. जडेजा ने चेन्नई को जीत दिलाने में मदद की. जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर शानदार छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलवाई. बता दें की, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट में अब पांच जीत हासिल की है.

इसी के साथ चेन्नई इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक बन गई है. पहले सिर्फ मुंबई के नाम ही ये खिताब था लेकिन अब चेन्नई मुंबई के बराबर आ गई है. बता दें की, इस बार धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल खेला था. लेकिन अब धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई का अगला कप्तान इस पर सभी की नज़रे टिकी हुई हैं.

रैना जब किया इस खिलाड़ी का ज़िक्र तो सोशल मीडिया पर आ गई बहार

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेश रैना का कहना है की धोनी के बात चेन्नई सुपर किंग्स को अगर कोई संभाल सकता है तो वो एक ही युवा खिलाड़ी है. यह खिलाड़ी मात्र 26 साल का है और इसने आईपीएल के इस सीजन में कहर बरपा रखा था.

चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी का नाम है ऋतुराज गायकवाड़. ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर रैना ने कहा है की, “मुझे लगता है कि ऋतुराज एमएस धोनी के समान है. वह बहुत शांत और रचित हैं”.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 का विनर बनने के बाद भी इन 4 खिलाड़ियों से गुस्सा हैं महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2024 से पहले कर देंगे टीम से बाहर

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना,