IPL 2022: सुरेश रैना को इस वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीमों ने नहीं खरीदा, अब दिग्गज खिलाड़ी ने बता दिया कारण

By SM Staff On March 21st, 2022
आईपीएल से इन 3 खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास, अगले ऑक्शन में नहीं खरीदेगी कोई भी फ्रेंचाइजी 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने के करीब है जहाँ पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाना है. जहाँ सबकी निगाहें इस मैच पर टिकी हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाजों में एक रहे सुरेश रैना को इस बार के आईपीएल नीलामी में जगह नहीं मिली है. इस ऑक्शन में इस बार कई युवा और अपरिचित चेहरों को ऊँचे ऊँचे दामों में खरीदा गया, वहीं रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया. सुरेश रैना को आईपीएल का हिस्सा न होने पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा भी कहीं न कहीं जाहिर होता दिखाई पड़ रहा है.

कुमार संगाकारा ने कही ये बात जो वजह बनी सुरेश रैना के बाहर होने की

सुरेश रैना

दिग्गज कुमार संगाकारा ने रेड बुल क्रिकेट द्वारा क्लब हाउस पर आयोजित कराई गई चर्चा में कहा,

“ इसे देखने के कई तरीके हैं. जैसे-जैसे साल बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते हैं और युवा खिलाड़ियों के द्वारा उनकी पहचान भी नई बनती है. ऐसे में सुरेश रैना, उनकी आईपीएल में काफी ख्याति है. वह महान खिलाड़ी हैं. वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और सीजन दर सीजन अच्छा करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. जब आप छोटी-छोटी डिटेल में जाते हो तो लगता है कि ये खिलाड़ी इस सीजन के लिए ठीक नहीं है. इससे खिलाड़ी का महानता कम नहीं होती. ये ऐसी चीज है जो एनलिस्ट, कोचेस, और टीम के मालिक ध्यान में रखते हैं.”

सुरेश रैना का शानदार करियर

सुरेश रैना

इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 226 वनडे मैचों में 35.31 की औसत से सुरेश रैना ने 5615 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में रैना के बल्ले से 78 मैचों में 29.16 की औसत से 1604 रन निकले हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. रैना ने अभी तक 205 आईपीएल मैच खेले हैं और 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.52 का रहा है. रैना ने आईपीएल में 39 अर्धशतक जमाए हैं और उनके नाम एक शतक भी है. अपनी गेंदबाजी से भी उन्होंने कुछ सफलता हासिल की है और 25 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल में सुरेश रैना का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन है.

Tags: आईपीएल 2022, कुमार संगाकारा, चेन्नई सुपर किंंग्स, सुरेश रैना,