तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ कर रचा था इतिहास, विश्व कप जीताने में निभाई अहम भूमिका, आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन

By Tanu Chaturvedi On November 27th, 2022
सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना 27 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सुरेश रैना कि गिनती घाकड़ बल्लेबाजों में होती है। सुरेश रैना IPL में सबसे पहले 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं, जिसके चलते उन्हें मिस्टर IPL की उपाधि दी गई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आईपीएल खेलते हैं। टीम इंडिया के लिए खेलने के साथ ही आईपीएल में भी अपना जलवा कायम रखा है। सुरेश रैना ने टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन वह वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए खास प्रदर्शन किया है।

वर्ल्ड कप में सुरेश रैना ने बनाया था रिकॉर्ड

इसके अलावा कोलंबो में 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में रैना ने डेब्यू किया था और शतक जमाया था। इस मैच में उन्होंने 120 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने जब 2011 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था तब रैना इस टीम का हिस्सा थे। रैना ने युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर कई मैचों में भारत को जीत दिलाई थी। वहीं, सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। टी20 वर्ल्ड कप और इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना ने टीम इंडिया के लिए पहला शतक लगाकर अपना रिकॉर्ड कायम किया था।

वनडे मैच की बात करें तो सुरेश रैना भारत के लिए 226 मैच खेले और 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए। 50 ओवरों के प्रारूप में रैना ने पांच शतक और 36 हाफ सेंचुरी कंम्पलीट किया था। टी20 में इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 78 मैच खेले और 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए थे। टी20 मैच में उन्होंने 134.87 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। रैना पार्ट टाइम ऑफ स्पिन भी करते थे। टेस्ट में उन्होंने अपनी फिरकी से 13, वनडे में 36 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं।

Tags: मिस्टर आईपीएल, सुरेश रैना, सुरेश रैना बर्थडे,