T20 world Cup: सुरेश रैना ने सूर्या या हार्दिक को नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ा का बताया X फैक्टर, दिग्गज को भी बताया गेम चेंजर

By Tanu Chaturvedi On October 19th, 2022
T20 world Cup: सुरेश रैना ने सूर्या या हार्दिक को नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ा का बताया X फैक्टर, दिग्गज को भी बताया गेम चेंजर

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर लोग काफी बेताब हैं। इसी क्रम में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम की हौसला अफजाई के साथ-साथ भारत की टीम के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि टीम काफी अच्छी लग रही है। शमी ने गेंदबाजी से दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं।

कोहली भी अच्छे रंग में हैं और सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन टच में दिख रहे हैं। यकीनन यदि टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ जीतने में सफल रहती है तो टीम के खिताब जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

जमकर खेले तो जीत पक्की

सुरेश रैना ने कहा कि टीम अभी अच्छा परफॉर्म कर रही है। अगर सबने जमकर खेल खेला तो भारतीय टीम जीत आसानी से हासिल कर सकती है। अगर टीम अपना पहला मुकाबला जीत जाती है तो उनके वर्ल्ड कप जीतने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी।

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए खेल में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से पूरा गेम ही पलट दिया था। शमी ने लास्ट ओवर में तीन विकेट लिए। सुरेश रैना ने इसपर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने पंत और शमी के बारे में कहा कि-

” शमी ने मैच में गेंदबाज़ी करके दिखा दिया है की वो क्या कर सकते हैं।  मैं यह नहीं कहूंगा कि बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट मिल सकता है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि शमी भाई के पास वह काबिलियत है जिससे वो बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किये जाते तो कुछ धमाल जरूर दिखाते। कार्तिक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन पंत को अगर मौका मिलता है वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना,