बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और जय शाह के कूलिंग ऑफ पीरियड नियम की याचिका पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दोनों की कुर्सियों पर मंडरा रहा हैं खतरा

By Twinkle Chaturvedi On July 20th, 2022
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और जय शाह के कूलिंग ऑफ पीरियड नियम की याचिका पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दोनों की कुर्सियों पर मंडरा रहा हैं खतरा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने सुप्रीम कोर्ट में नियम नंबर-6 पर संशोधन के लिए याचिका दायर की थी। जिसको लेकर कल 21 जुलाई गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस याचिका में सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) और जय शाह (JAY SHAH) के कार्यकाल को बढ़ाने की भी मांग की गई हैं। आपको बता दें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ढाई साल पहले पदाधिकारियों के लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड को खत्म करने के लिए एक आवेदन दायर किया था।

सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) को जुलाई 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई करनी थी। लेकिन यह नहीं हुआ, पिछले साल 16 अप्रैल, 2021 की सुनवाई के दौरान भी यह मामला अनसुलझा था।

बीसीसीआई की इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें बोर्ड की ओर से  नियम नंबर-6  पर बदलाव की मांग की गई थी। बोर्ड ने मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) और सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH) के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी। बीसीसीआई के मौजूदा नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट एसोसिएशन में अधिकारी हो।

उसे 6 साल की अवधि के बाद 3 साल तक कूलिंगऑफ पीरियड निभाना पड़ता हैं। यानि की 3 साल तक वह अधिकारी बीसीसीआई के अंदर कोई भी पद हासिल नहीं कर सकता हैं। इसी नियम के बदलाव को लेकर कल 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कल ये भी पता चल जाएगा कि सौरव गांगुली और जय शाह का कार्टकाल बढ़ रहा हैं या नहीं।

सितंबर में खत्म होगा सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल

बीसीसीआई के नियम के अनुसार, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY)  और सचिव जय शाह को सितंबर में अनिवार्य तीन साल की कूलिंग-ऑफ पीरियड के लिए कार्यकाल छोड़ना होगा। दोनों ही पहले ही छह साल तक राज्य संघों और क्रिकेट बोर्ड में अधिकारियों के रूप में काम कर चुके हैं सौरव गांगुली पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यभार संभालते थे, फिर उन्होंने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालाना शुरू किया।

मौजूदा नियम के अनुसार, एक पदाधिकारी के रूप में गांगुली का छह साल का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो गया। जय शाह (JAY SHAH) पहले 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बने थे, उसके बाद उन्होने भारतीय क्रिकेट बोर्ड में सचिव का कार्य संभाला। जय शाह का छह साल का कार्यकाल अगस्त 2020 में समाप्त हो गया हैं।

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, सुप्रीम कोर्ट, सौरव गांगुली,