स्टीव स्मिथ ने शतक लगाने के बाद बताया कब लेने वाले हैं वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फैंस को लगेगा झटका

By Tanu Chaturvedi On January 7th, 2023
स्टीव स्मिथ

आस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) अपने फॉर्म में हैं। वे लगातार एक के बाद एक शतक जड़ रहे हैं। इसके बाद भी वह आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट में भी शतक लगा चुके हैं। स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने हाल ही में सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस बीच स्मिथ ने संन्यास को लेकर एक बयान दिया है।

स्टीव स्मिथ ने कही ये बात

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने अपने घरेलू सीरीज के मैच को लेकर कहा

“हम देखेंगे। मैं इस समय इसका आनंद ले रहा हूं। मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि मैं कब तक खेलूंगा। मुझे यकीन नहीं है कि मैं कब तक खेलूंगा”। उन्होंने आगे कहा, “बस अभी खेल आनंद ले रहा हूँ , ट्रेनिंग का आनंद लें रहा हूँ और साथ ही और बेहतर होने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ। जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो मैं खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब तक चलेगा।”

स्मिथ ने अपनी पारी  उनकी पारी को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा,

“यह एक शानदार पारी थी, मुझे लगा कि वह पहली गेंद से ही असाधारण रूप से अच्छा खेलते है। उम्मीद है कि वह कल संभावित रूप से दो या तीन सौ रन भी बना सकते है।”

ऐसी है स्टीव स्मिथ की पारी

स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने 192 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा,

“मुझे अपनी पहली 60-70 गेंदें बहुत अच्छी नहीं लगीं, लेकिन इसके बाद चीजें सही होने लगीं और मैं काफी बेहतर महसूस करने लगा। खुशी है कि मैं उस शुरुआती दौर से गुजरने और खुद को मौका देने में सक्षम था।”

 

 

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया सीरीज, टीम इंडिया, स्टीव स्मिथ,