महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास के 13 महीने ही कर लिया था सबसे बड़ा फैसला, पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया खुलासा

By Adeeba Siddiqui On January 24th, 2023
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं. 15 अगस्त 2020 में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. खबरें बताती हैं की महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का मन घोषणा करने से 13 महीने पहले ही कर लिया था.

इस बात की जानकारी भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर द्वारा मिली थी. श्रीधर ने इस बारे में अपनी लिखी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड माई डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट’ में बताया है.

श्रीधर की किताब में हुआ खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में खुलासा पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने किया और बताया की उन्होंने इस बात का निर्णय संन्यास ली गई तारीख से 13 महीने पहले ही कर लिया था. श्रीधर की किताब में मिली जानकारी की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के बाद ही संन्यास का इरादा कर लिया था. इस बारे में उनकी किताब में बताए गया है की,

‘रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड को कुछ ओवर खेलने थे, उसके बाद हमें अपनी पारी शुरू करनी थी. उस दिन मैच जल्दी शुरू होना था. ऋषभ ने महेंद्र सिंह धोनी को चाय के टेबल पर पूछा कि भैया कुछ लड़के अपने आप लंदन जाने का प्लान कर रहे हैं, क्या आप आओगे? इसपर धोनी ने जवाब दिया, नहीं ऋषभ मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव मिस नहीं कर सकता. ‘

महेंद्र सिंह धोनी की इस बात को बनाए रखा सीक्रेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की किसी भी बात को लेकर श्रीधर ने आज तक कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने बताया की महेंद्र सिंह धूनी के सम्मान बनाए रखने के लिए उन्होंने उनकी शेयर की गई बातों को किसी से नहीं साझा किया है. जिस तरह धोनी ने उन पर यकीन जताते हुए उनसे कुछ साझा किया था वैसे ही उन्होंने उनका यकीन बनाए रखा और उनकी किसी भी बात को पब्लिक में नहीं उछाला.

श्रीधर ने साथ ही ये भी बताया की मैंने ये बात यहां तक की रवि शास्त्री और भरत अरुण के भी नहीं बता है और सब को छोड़ो मैने ये बात अपनी पत्नी से भी शेयर नहीं की थी. इन सब बातों को श्रीधर ने अपनी किताब में लिख रखा है.

विराट कोहली के बारे में कही है ये बात

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने अपनी किताब में केवल महेंद्र सिंह धोनी के ही बारे में ही नहीं लिखा है. उन्होंने विराट कोहली के बारे में भी बड़े खुलासे किए हैं. विराट कोहली के बारे में बताते हुए श्रीधर ने बताया की जब विराट को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी तब उन्हें टी20 और वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी हासिल करने का चस्का चढ़ा था.

लेकिन तब कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को शांत करते हुए उन्हें कहा था की अभी फिलहाल धोनी ने तुम्हे टेस्ट कप्तानी सौंपी है तो इंतजार करो जल्दबाजी मत करो.

Tags: महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, श्रीधर,