SL vs IRE : श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से रौंद कर सुपर-12 में की विजयी शुरुआत! हसरंगा और कुसल मेंडिस बने जीत के हीरो

By Akash Ranjan On October 23rd, 2022
SL vs IRE : श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से रौंद कर सुपर-12 में की विजई शुरुआत! हसरंगा और कुसल मेंडिस बने जीत के हीरो

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत बीते शनिवार से हो चुकी है। वहीं आज श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम (Blundstone Arena) में मुकाबला खेला गया। जिसमें श्रीलंका की कमान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में थी तो दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम को एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) संभाल रहे थे।

इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये। जिसके जवाब श्रीलंका की टीम ने 15 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना कर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।

आयरलैंड की पारी, 20 ओवर में 128-8

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और यह टीम पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन बना पाई। इसके बाद भी टेक्टर को छोड़ कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और आयरलैंड की पारी कभी भी लय नहीं पकड़ सकी। अंत में यह टीम आठ विकेट खोकर 128 रन बना पाई।

कप्तान बालबिर्नी एक, टकर 10 और पॉल स्टर्लिन 34 रन बनाकर आउट हुए। सबसे ज्यादा 45 रन टेक्टर ने बनाए। श्रीलंका के लिए महेश तीक्ष्णा और वनिंदू हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। लाहिरू कुमारा, बिनूरा फर्नाडो, चमिका करुणारत्ने और धनंजय डे सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंका की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी। पथमु निसांका चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले उनकी जगह अशेन बंडारा को टीम में शामिल किया गया।

श्रीलंका की पारी, 15 ओवर में 133-1

129 लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ज़बरदस्त रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुजराय दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। धनंजय डे सिल्वा और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की और अपनी टीम मैच में काफी आगे कर दिया। इसके बाद धनंजय 31 रन बनाकर आउट हो गए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये चरित असलंका ने सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस का बेहतरीन साथ निभाया। और अंत तक दोनों ने पिच पार टिक कर श्रीलंका को बड़ी जीत दिला दी। कुसल मेंडिस ने शानदार 41 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। और चरित असलंका ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाये।

SL vs IRE : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल मेंडिस (w), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022, श्रीलंका और आयरलैंड,