6 महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया श्रीलंका के साथ सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन तैयार कर दी गई थी। लेकिन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। टीम के लिए अब काफी समय से टीम से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में आधिकारिक रूप से शामिल कर दिया गया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से दी गई है।

बीसीसीआई ने किया ऐलान

बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलने जा रहे हैं। वह 10 जनवरी को टीम इंडिया के लिए मैदान में गेम खेलते दिखाई देंगे। फैंस की आशा रहेगी कि सभी खिलाड़ी अपने फॉर्म में खेलकर सीरीज अपने नाम कर लें।

बीसीसीआई के स्टेटमेंट में कहा गया- आल इंडिया सीनियर समिति ने आगामी सीरीज (IND vs SL ODI Series 2023) के लिए स्क्वॉड में एक अपडेट किया है, बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

बुमराह सितंबर में बैक इंजरी के चलते टी20 से भी बाहर हो गए थे। एनसीए द्वारा उन्हें फिट करार करने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया। जसप्रीत बुमराह ओडीआई टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

ऐसी है अब भारतीय टीम

टीम इंडिया की वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की एंट्री के बाद प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को  गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मैच 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

Tags: टीम इंडिया, बीसीसीआई, श्रीलंका सीरीज,