इरफान पठान ने टीम इंडिया को टी20 सीरीज से पहले ही दी चेतावनी, श्रीलंका के इन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा

By Tanu Chaturvedi On January 3rd, 2023
इरफान पठान

इरफान पठान: टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका से साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया मेजबान टीम होगा। सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने सामने आकर टीम इंडिया को कुछ चेतावनी दी है। श्रीलंका के खिलाड़ियों से सीरीज में खेलने की कुछ नसीहतें भी दी हैं।

इरफान पठान ने टीम इंडिया से कही बात

इरफान पठान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मंगलवार को कहा,

“श्रीलंका इतनी खराब टीम नहीं है। हम जानते हैं कि उन्होंने एशिया कप में क्या किया। उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें उनसे सावधान रहना होगा। मुझे वास्तव में लगता है कि कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा और लाहिरु कुमारा, जिनके पास तेज गति है, महेश तीक्ष्णा- ये चार-पांच लोग असली खतरे हो सकते हैं। उनके कप्तान दासुन शनाका, मुझे काफी पसंद है, वह निडर हैं। जब वह बल्लेबाजी करता है, तो उनका बैट हैंडल भी लंबा होता है।”

टीम इंडिया के साथ होगा मैच

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आएगी। इस क्रम में मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है। तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन

टीम श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (टी20), एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो (वनडे), साडेरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललेज, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे (वनडे), कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा (टी20), चमका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो।

टीम इंडिया – हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव।

 

 

Tags: इरफ़ान पठान, टीम इंडिया, श्रीलंका सीरीज,